झाबुआ। शनिवार देर शाम राणापुर थाना क्षेत्र के चूई गांव की मोर डुडिया चौकी प्रभारी गोविंद भामदरें पर जानलेवा हमला हुआ है. पुलिस के मुताबिक गुजरात से चलने वाली बसों के परिचालन को लेकर किसी बात पर घायल ASI का विवाद हुआ था, विवाद बढ़ने पर करीब तीन से चार युवकों ने एएसआई पर पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल एएसआई का झाबुआ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हमले के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप
पुलिस अधिकारी पर हमला करने की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, घटना के बाद राणापुर पुलिस के साथ जिले से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है. इस मामले में फिलहाल पुलिस घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही झाबुआ अनुभाग के एसडीओपी ईडीला मौर्य, झाबुआ थाना प्रभारी सुरेंद्र गड़रिया और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता घायल पुलिस अधिकारी को देखने अस्पताल पहुंचे. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, लेकिन पुलिस पर इस तरह जानलेवा हमला होना जिले भर में चिंता का विषय बना हुआ है.