ETV Bharat / state

झाबुआ: कम नहीं हो रही बैंकों की भीड़, सरकारी गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां - Violation of social distancing in banks in Jhabua

झाबुआ जिले के मेघनगर स्थित बैकों में ग्रामीणों को भीड़ उमड़ रही है, बैंक प्रबंधक या कियोस्क संचालक इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क पहन रहे हैं.

Jhabua
Jhabua
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 11:38 AM IST

झाबुआ। जिले में प्रशासनिक सख्ती न होने से चलते लोग कोरोना से बेखौफ होकर बाजारों में उमड़ने लगे हैं. बाजारों में उमड़ रही भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. झाबुआ और राणापुर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के निकलने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं.

Jhabua
नहीं हो रहा नियमों का पालन

बैंकों में लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ग्रामीणों की भीड़ बीते 3 महीनों से कम होने का नाम नहीं ले रही है. ग्रामीण बैंक में अपने खातों से जमा सहायता राशि और पेंशन निकालने के लिए पहुंच रहे हैं. शहरों में भीड़ कम करने के लिए प्रशासन ने बैंक कियोस्क और सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालकों को ग्राम पंचायतों में जाकर उनके खातों से भुगतान करने के निर्देश दिए थे, मगर ऐसा ना होने से ग्रामीण अभी भी शहर की ओर कूच कर रहे हैं.

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए, केंद्र सरकार से लेकर जिला प्रशासन ने बैंक और तमाम व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के तहत भीड़ को नियंत्रित करने की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की जिम्मेदारी तय की गई थी, लेकिन कोई भी सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इधर गांव से आ रहे लोग अपने पैसे निकालने के लिए परेशान हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ महामारी उनके लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है.

झाबुआ। जिले में प्रशासनिक सख्ती न होने से चलते लोग कोरोना से बेखौफ होकर बाजारों में उमड़ने लगे हैं. बाजारों में उमड़ रही भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. झाबुआ और राणापुर शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के निकलने के बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं.

Jhabua
नहीं हो रहा नियमों का पालन

बैंकों में लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ग्रामीणों की भीड़ बीते 3 महीनों से कम होने का नाम नहीं ले रही है. ग्रामीण बैंक में अपने खातों से जमा सहायता राशि और पेंशन निकालने के लिए पहुंच रहे हैं. शहरों में भीड़ कम करने के लिए प्रशासन ने बैंक कियोस्क और सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) संचालकों को ग्राम पंचायतों में जाकर उनके खातों से भुगतान करने के निर्देश दिए थे, मगर ऐसा ना होने से ग्रामीण अभी भी शहर की ओर कूच कर रहे हैं.

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए, केंद्र सरकार से लेकर जिला प्रशासन ने बैंक और तमाम व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के तहत भीड़ को नियंत्रित करने की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने की जिम्मेदारी तय की गई थी, लेकिन कोई भी सरकारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा है. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इधर गांव से आ रहे लोग अपने पैसे निकालने के लिए परेशान हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ महामारी उनके लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.