झाबुआ। पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी नेताओं ने 5 मई को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया था. जिसको लेकर अब झाबुआ में राजनीति शुरू हो गई है. झाबुआ में जिला कांग्रेस ने कोरोना महामारी के बीच हुए इस प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए राज्य सरकार से तत्काल इसमें मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. विधायक कांतिलाल भूरिया ने इसे जनता के साथ छलावा बताया है.
'लोगों की जान से खिलवाड़ हुआ'
झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने धरना प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'बीजेपी नेता आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जब पूरे प्रदेश में लॉकडॉउन है, ऐसे में बीजेपी को धरना करने की अनुमति देना जनता के साथ छलावा के बराबर है. धरना प्रदर्शन की छूट देना महामारी को और तेजी से फैलने का खुला निमंत्रण देना है.'
बीजेपी के धरने पर 'आप' को आपत्ति, बोले-कार्रवाई हो वरना हम भी देंगे धरना
'अपनी ही सरकार के आदेश नहीं माने'
बीजेपी पर खुद के बनाए नियम तोड़ने के भी आरोप लगाए गए. विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रदेश में किसी भी तरह के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रम पर पूर्ण प्रतिबंध है, यहां तक कि शादियों पर भी प्रतिबंध है. ऐसे में बीजेपी नेताओं ने सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई हैं. वहीं कोराना गाइडलाइन के उल्लंघन कांग्रेस ने गंभीर मामला बताया. और बीजेपी नेताओं पर तत्काल मुकदमा दर्ज करने की मांग की.