झाबुआ। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में जिले भर से कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे. केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस विरोध प्रदर्शन में झाबुआ से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया और पेटलावाद विधायक पाल सिंह मेड़ा भी मौजूद रहे.
कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के हिस्से के राजस्व का पैसा प्रदेश को नहीं दिया जा रहा. जिसके चलते प्रदेश की आर्थिक हालत खराब हो रही है.
विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, किसान और महिलाओं के लिए बनी योजना में राशि की कमी के चलते प्रदेश को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मोदी सरकार मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.
विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, साथ ही मांग की है कि प्रदेश सरकार को केंद्र की तरफ से मिलने वाली राशि का जल्द से जल्द आवंटन किया जाए.