झाबुआ। 23 मई यानि शनिवार से लेकर सोमवार तक तमाम सरकारी, प्राइवेट बैंक और कॉपरेटिव बैंक बंद रहेंगे. लगातार तीन दिनों तक बैंकों के बंद रहने की वजह से बाजार में लोगों को कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. माह का चौथा शनिवार होने के चलते शनिवार को बैंक बंद हैं. वहीं कल रविवार और सोमवार को ईद का त्योहार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.
कैश नहीं मिलने से निराश ग्राहक
शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जन बैंक से पैसे निकालने के लिए पहुंचे, मगर अवकाश होने के चलते ग्राहकों को कैश नहीं मिला, जिन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ रहा है. इस दौरान शहर के विभिन्न एटीएम पर पैसे निकासी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान एटीएम पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया.
त्योहार में कैश की किल्लत
ईद के त्योहार के चलते एक ओर लोगों को कैश की जरूरत है, तो वहीं लगातार तीन दिनों तक बैंकों के बंद रहने से नकदी की उपलब्धता नहीं होगी, जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जिले के सभी एटीएम में पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध होगी, तो ही लोगों का त्योहार अच्छे से मनेगा.