झाबुआ। नगर पालिका के शहीद चन्द्रशेखर आजाद बस स्टैंड के अंदर बीती रात एक शख्स ने सो रहे एक परिवार पर हमला कर दिया. आरोपी ने परिवार की 7 साल की बच्ची का गला रेतकर हत्या कर दी. इस परिवार के 4 लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.
हमले में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या करने का हथियार बरामद कर लिया है. बस स्टेशन पर मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.बताया जा रहा है कि परिवार मजदूरी करने मंदसौर जा रहा था. पीड़ित परिवार आलीराजपुर जिले के गांव भवरी डंगुरी का है. फिलहाल आरोपी भी गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जिला अस्पताल में पुलिस कस्टडी में कराया जा रहा है.