ETV Bharat / state

रेत का अवैध परिवहन करते पकड़े गए 3 वाहन, अब तक कुल 18 मामले - Vehicles seized transporting sand

रेत का अवैध परिवहन कर रहे 3 वाहनों को झाबुआ खनिज विभाग ने कोतवाली थाने में खड़ा कराया. अब खनिज विभाग इन वाहनों में भरी रेत के आधार पर अर्थदंड के साथ ही पुलिस को इनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की अनुशंसा करेगा.

3 vehicles seized transporting sand in Jhabua
रेत का परिवहन करते वाहन जब्त
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:32 AM IST

झाबुआ। प्रदेशभर में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अवैध रेत परिवहन और भंडारण के मामलों में परिवहन कर्ताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश के बाद भी अवैध रेत परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे ही माफियाओं के 3 वाहनों को झाबुआ खनिज विभाग कोतवाली थाने में खड़ा कराया गया. अब खनिज विभाग इन वाहनों में भरी रेत के आधार पर अर्थदंड के साथ ही पुलिस को इनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की अनुशंसा करेगा.

रेत का परिवहन करते वाहन जब्त
झाबुआ जिले में रेत की डिमांड ज्यादा होने के चलते इसका बड़ी मात्रा में अवैध परिवहन अलीराजपुर और गुजरात तक किया जाता है. झाबुआ खनिज विभाग में पदस्थ अधिकारी अवैध रेत परिवहन और भंडारण के मामलों में कई बार शिकायत का इंतजार करते हैं, जिससे रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो पाती और इससे इन माफियाओं के हौसले बुलंद रहते हैं.बता दें जनवरी 2020 के बाद खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन और भंडारण के नाम पर ज्यादा कुछ काम नहीं किया. हालांकि लॉकडाउन के दौरान झाबुआ एसडीएम अवैध रेत परिवहन करने वाले कई वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. इन वाहनों को मिलाकर खनिज विभाग ने अब तक 18 अवैध रेत परिवहन और एक रेत भंडारण का मामला दर्ज किया है. हालांकि विभाग के अधिकारी निरंतर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं.

झाबुआ। प्रदेशभर में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अवैध रेत परिवहन और भंडारण के मामलों में परिवहन कर्ताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश के बाद भी अवैध रेत परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे ही माफियाओं के 3 वाहनों को झाबुआ खनिज विभाग कोतवाली थाने में खड़ा कराया गया. अब खनिज विभाग इन वाहनों में भरी रेत के आधार पर अर्थदंड के साथ ही पुलिस को इनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की अनुशंसा करेगा.

रेत का परिवहन करते वाहन जब्त
झाबुआ जिले में रेत की डिमांड ज्यादा होने के चलते इसका बड़ी मात्रा में अवैध परिवहन अलीराजपुर और गुजरात तक किया जाता है. झाबुआ खनिज विभाग में पदस्थ अधिकारी अवैध रेत परिवहन और भंडारण के मामलों में कई बार शिकायत का इंतजार करते हैं, जिससे रेत माफियाओं पर कार्रवाई नहीं हो पाती और इससे इन माफियाओं के हौसले बुलंद रहते हैं.बता दें जनवरी 2020 के बाद खनिज विभाग ने अवैध रेत परिवहन और भंडारण के नाम पर ज्यादा कुछ काम नहीं किया. हालांकि लॉकडाउन के दौरान झाबुआ एसडीएम अवैध रेत परिवहन करने वाले कई वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. इन वाहनों को मिलाकर खनिज विभाग ने अब तक 18 अवैध रेत परिवहन और एक रेत भंडारण का मामला दर्ज किया है. हालांकि विभाग के अधिकारी निरंतर कार्रवाई करने का आश्वासन दे रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.