ETV Bharat / state

Tourism Jabalpur MP: जबलपुर जिले के पर्यटन में लगेंगे चार चांद, जू, रोपवे और डाल्फिन पार्क जैसी योजनाएं शुरू होंगी

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास की राह में जबलपुर को नयी सौगात मिली है. इसमें जू सहित रोप - वे और डाल्फिन पार्क के अलावा जिप लाइन भी जबलपुर को मिलने वाली है. यह घोषणा कलेक्टर कार्यालय में पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष विनोद गोटिया ने की. बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी भी शामिल हुए. कार्य योजना के अंतर्गत भेड़ाघाट में जू, रोपवे एवं डॉल्फिन पार्क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए भूमि चिह्नित की गई है. (Zoo Ropeway and Dolphin Park in Jabalpur) (Planning for tourism of Jabalpur district)

Planning for tourism of Jabalpur district
जबलपुर का भेड़ा घाट
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 6:09 PM IST

जबलपुर। जबलपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास जारी हैं. पर्यटन के लिहाज से कई योजनाएं जिले में शुरू होंगी. इसे बारे में आयोजित बैठक में पर्यटन योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. न्यू भेड़ाघाट क्षेत्र में नर्मदा तटों पर नवीन पर्यटन सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसमें शेफ्टी रेलिंग, पार्किंग, कियोस्क आदि कार्य किए जाएंगे.

Planning for tourism of Jabalpur district
जबलपुर का भेड़ा घाट

नर्मदा तट पर कांच के फ्लोर का व्यू प्वाइंट बनेगा : नर्मदा तट पर कांच के फ्लोर का 60 फीट लंबा केन्टीलीवर व्यू प्वाइंट भी बनाया जाएगा. सभी कार्य योजनाओं का प्रेजेंटेशन कार्यपालन यंत्री दिलीप श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रबंधक केएल पटेल एवं आर्किटेक्ट सतीश कालांतरे द्वारा प्रस्तुत किया गया. नवीन पर्यटन कार्य योजनाओं में तिलवारा घाट का विकास, संग्राम सागर का विकास, पचमठा मंदिर का विकास, मानेगांव लेक का विकास, एवं गोकलपुर लेक आदि सम्मिलित हैं.

Planning for tourism of Jabalpur district
जबलपुर का भेड़ा घाट रोप वे जबलपुर का भेड़ा घाट

कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया : वहीं विनोद गोटिया द्वारा बैलेंस रॉक से मदन महल फोर्ट, पिसंहारी की मढ़िया होते हुए ठाकुर ताल, बरगी हिल्स क्षेत्र तक कार्य योजना का शीघ्र प्रारंभ करने निर्देशित किया गया है. वही बैठक में शामिल कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना द्वारा हनुमान ताल के विकास एवं वोटिंग प्रारंभ करने तथा खेरमाई मंदिर के विकास की बात रखी. क्षेत्रीय प्रबंधक पटेल ने बताया कि इस पर्यटक सीजन से श्रद्धालुओं को नर्मदा परिक्रमा का पैकेज टूर उपलब्ध होगा.

Planning for tourism of Jabalpur district
भेड़ा घाट पर मां नर्मदा

गौरव के क्षण: मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड को मिले तीन अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

संपूर्ण नर्मदा परिक्रमा की सेवा शुरू होगी : पर्यटन विकास निगम न्यूनतम व्यय पर वाहनों से संपूर्ण नर्मदा परिक्रमा की सेवा उपलब्ध कराएगा. बरगी से मंडला तक विभिन्न टापुओं एवं तटों का भ्रमण क्रूज द्वारा कराया जाएगा. पैकेज टूर में कान्हा पार्क भ्रमण भी सम्मिलित है. दिलीप श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि ग्वारीघाट पर वॉटर स्क्रीन पर लाइट एवं साउंड का कार्ययोजना शीघ्र आकार लेगी. बैठक में नगर निगम कमिश्नर, सीईओ जेटीपीसी हेमंत सिंह, पुरातत्व विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे. (Zoo Ropeway and Dolphin Park in Jabalpur)

(Planning for tourism of Jabalpur district)

जबलपुर। जबलपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास जारी हैं. पर्यटन के लिहाज से कई योजनाएं जिले में शुरू होंगी. इसे बारे में आयोजित बैठक में पर्यटन योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई. न्यू भेड़ाघाट क्षेत्र में नर्मदा तटों पर नवीन पर्यटन सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इसमें शेफ्टी रेलिंग, पार्किंग, कियोस्क आदि कार्य किए जाएंगे.

Planning for tourism of Jabalpur district
जबलपुर का भेड़ा घाट

नर्मदा तट पर कांच के फ्लोर का व्यू प्वाइंट बनेगा : नर्मदा तट पर कांच के फ्लोर का 60 फीट लंबा केन्टीलीवर व्यू प्वाइंट भी बनाया जाएगा. सभी कार्य योजनाओं का प्रेजेंटेशन कार्यपालन यंत्री दिलीप श्रीवास्तव क्षेत्रीय प्रबंधक केएल पटेल एवं आर्किटेक्ट सतीश कालांतरे द्वारा प्रस्तुत किया गया. नवीन पर्यटन कार्य योजनाओं में तिलवारा घाट का विकास, संग्राम सागर का विकास, पचमठा मंदिर का विकास, मानेगांव लेक का विकास, एवं गोकलपुर लेक आदि सम्मिलित हैं.

Planning for tourism of Jabalpur district
जबलपुर का भेड़ा घाट रोप वे जबलपुर का भेड़ा घाट

कार्ययोजना के बारे में अवगत कराया : वहीं विनोद गोटिया द्वारा बैलेंस रॉक से मदन महल फोर्ट, पिसंहारी की मढ़िया होते हुए ठाकुर ताल, बरगी हिल्स क्षेत्र तक कार्य योजना का शीघ्र प्रारंभ करने निर्देशित किया गया है. वही बैठक में शामिल कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना द्वारा हनुमान ताल के विकास एवं वोटिंग प्रारंभ करने तथा खेरमाई मंदिर के विकास की बात रखी. क्षेत्रीय प्रबंधक पटेल ने बताया कि इस पर्यटक सीजन से श्रद्धालुओं को नर्मदा परिक्रमा का पैकेज टूर उपलब्ध होगा.

Planning for tourism of Jabalpur district
भेड़ा घाट पर मां नर्मदा

गौरव के क्षण: मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड को मिले तीन अंतर्राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार

संपूर्ण नर्मदा परिक्रमा की सेवा शुरू होगी : पर्यटन विकास निगम न्यूनतम व्यय पर वाहनों से संपूर्ण नर्मदा परिक्रमा की सेवा उपलब्ध कराएगा. बरगी से मंडला तक विभिन्न टापुओं एवं तटों का भ्रमण क्रूज द्वारा कराया जाएगा. पैकेज टूर में कान्हा पार्क भ्रमण भी सम्मिलित है. दिलीप श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि ग्वारीघाट पर वॉटर स्क्रीन पर लाइट एवं साउंड का कार्ययोजना शीघ्र आकार लेगी. बैठक में नगर निगम कमिश्नर, सीईओ जेटीपीसी हेमंत सिंह, पुरातत्व विभाग के अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे. (Zoo Ropeway and Dolphin Park in Jabalpur)

(Planning for tourism of Jabalpur district)

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.