ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उठाया राशन घोटाले का मुद्दा, कार्रवाई की मांग - Youth Congress jabalpur

जबलपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्तर मध्य विधानसभा के तहत आने वाली कृषि उपज मंडी में धरना प्रदर्शन किया और राशन घोटाला करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

youth-congress-protest-and-demand-inquiry-on-ration-scam-in-jabalpur
युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 8:50 PM IST

जबलपुर। राशन घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कृषि उपज मंडी का घेराव किया और वहींं धरने पर बैठ गए. खास बात ये है कि, जिस कृषि उपज मंडी का युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव किया, वो मंडी उत्तर मध्य विधानसभा के अंतर्गत आती है. जो कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का विधानसभा क्षेत्र है.

युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, जिन लोगों को खाद्यान्न वितरित किया गया है, वे प्राइम लोकेशन में रहने वाले लोग हैं और घरों से पूरी तरह से संपन्न हैं. ऐसे लोगों को सरकारी खाद्यान्न बांटना पूरी तरह से गलत है. जबकि वे लोग जो कि वास्तविक रूप से गरीब हैं, बीते ढाई महीने से दाने-दाने को मोहताज हैं उन जरुरतमंदों को सरकारी खाद्यान्न से महरूम रखा गया है. लिहाजा इसमें कहीं ना कहीं अधिकारियों सहित राजनेताओं की भी मिलीभगत है.

जिले में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ और शासन के नियमों का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया हो. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंह पर मास्क बांधकर और हाथों में तख्तियां लेकर अपना विरोध दर्ज कराया.

युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जितिन राज की मानें तो, राशन दुकानों में गरीबों के लिए खाद्यान्न आ तो रहा है लेकिन ये उन तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिन्हें वास्तविक रूप से इसकी जरूरत है. आज हालात ये हैं कि, गरीबों की जगह रसूख और संपन्न लोग शासकीय खाद्यान्न का लाभ उठा रहे हैं. युवा कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं ने कलेक्टर से मांग की है कि, जो राशन घोटाला हुआ है उसकी जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

जबलपुर। राशन घोटाले को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कृषि उपज मंडी का घेराव किया और वहींं धरने पर बैठ गए. खास बात ये है कि, जिस कृषि उपज मंडी का युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेराव किया, वो मंडी उत्तर मध्य विधानसभा के अंतर्गत आती है. जो कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना का विधानसभा क्षेत्र है.

युवा कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, जिन लोगों को खाद्यान्न वितरित किया गया है, वे प्राइम लोकेशन में रहने वाले लोग हैं और घरों से पूरी तरह से संपन्न हैं. ऐसे लोगों को सरकारी खाद्यान्न बांटना पूरी तरह से गलत है. जबकि वे लोग जो कि वास्तविक रूप से गरीब हैं, बीते ढाई महीने से दाने-दाने को मोहताज हैं उन जरुरतमंदों को सरकारी खाद्यान्न से महरूम रखा गया है. लिहाजा इसमें कहीं ना कहीं अधिकारियों सहित राजनेताओं की भी मिलीभगत है.

जिले में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ और शासन के नियमों का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया हो. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुंह पर मास्क बांधकर और हाथों में तख्तियां लेकर अपना विरोध दर्ज कराया.

युवा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जितिन राज की मानें तो, राशन दुकानों में गरीबों के लिए खाद्यान्न आ तो रहा है लेकिन ये उन तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिन्हें वास्तविक रूप से इसकी जरूरत है. आज हालात ये हैं कि, गरीबों की जगह रसूख और संपन्न लोग शासकीय खाद्यान्न का लाभ उठा रहे हैं. युवा कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं ने कलेक्टर से मांग की है कि, जो राशन घोटाला हुआ है उसकी जांच की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.