ETV Bharat / state

मासूम लड़की की सहायता के लिए आगे आए एसपी अमित सिंह,पढ़ाई का उठाएंगे पूरा खर्च

मासूम प्रीति को एसपी अमित सिंह ने नया घर दिलाया है. बाल निकेतन की कागजी कार्रवाई को पूरा कर उन्होंने कहा कि बच्ची की पढ़ाई की जिम्मेदारी वे खुद उठाएंगे.

एस पी अमित के साथ प्रीती
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 5:20 PM IST

जबलपुर। छोटी बहन को मारने वाले पिता के विरोध में गवाही देने वाली मासूम प्रीति को एसपी अमित सिंह ने नया घर दिलाया है. एसपी अमित उसे राजकुमारी बाई बाल निकेतन लेकर पहुंचे और एक अभिभावक होने की सारी कागजी कार्रवाई भी पूरी की.

मासूम को एसपी ने नया घर दिलाया

चार साल की प्रीति के पिता के जेल जाने के बाद परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. लेकिन जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने एक पिता न सही लेकिन एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभाते हुए प्रीति को नया घर और परिवार दिलाया है, साथ ही राजकुमारी बाई बाल निकेतन में नए दोस्तों से भी मिलवाया.

एसपी ने अभिभावक के तौर पर बाल निकेतन की तमाम कार्रवाई को पूरा किया और बच्ची को सुरक्षित हाथों में सौंपा. उन्होंने कहा कि बच्ची की पढ़ाई की जिम्मेदारी वे खुद उठाएंगे ताकि वो पढ़ लिखकर सशक्त बन आगे अपने परिवार को पालन कर सके.

जबलपुर। छोटी बहन को मारने वाले पिता के विरोध में गवाही देने वाली मासूम प्रीति को एसपी अमित सिंह ने नया घर दिलाया है. एसपी अमित उसे राजकुमारी बाई बाल निकेतन लेकर पहुंचे और एक अभिभावक होने की सारी कागजी कार्रवाई भी पूरी की.

मासूम को एसपी ने नया घर दिलाया

चार साल की प्रीति के पिता के जेल जाने के बाद परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. लेकिन जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने एक पिता न सही लेकिन एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभाते हुए प्रीति को नया घर और परिवार दिलाया है, साथ ही राजकुमारी बाई बाल निकेतन में नए दोस्तों से भी मिलवाया.

एसपी ने अभिभावक के तौर पर बाल निकेतन की तमाम कार्रवाई को पूरा किया और बच्ची को सुरक्षित हाथों में सौंपा. उन्होंने कहा कि बच्ची की पढ़ाई की जिम्मेदारी वे खुद उठाएंगे ताकि वो पढ़ लिखकर सशक्त बन आगे अपने परिवार को पालन कर सके.

Intro:जबलपुर
कहते है बच्चियाॅ भाग्य लेकर पैदा होती है।जबलपुर की 4 साल की मासूम प्रीति की कहानी भी इस वाक्य को साबित करती है। Body:19 जुलाई को जिस पिता ने उसकी ही मासूम छोटी बहन को पटककर मार डाला उसका राज़ खोलने के बाद प्रीती अब पिता के महफूज़ साए मे नही रही। आरोपी पिता जेल मे है ऐसे मे आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार पर मानो संकट के बादल छा गए हो। लेकिन जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने एक पिता न सही लेकिन उससे उपर उठकर एक अच्छे नागरिक होने का परिचय देते हुए मासूम को नया घर और परिवार दिला दिया। Conclusion:एसपी अमित सिंह मासूम बच्ची को लेकर राजकुमारी बाई बाल निकेतन पहुॅचे जहाॅ उन्होने बच्ची को अपने नया घर दिखाया और दोस्तो से भी मिलवाया। एक अभिभावक के तौर पर पुलिस अधीक्षक ने बाल निकेतन की तमाम कागजी कार्यवाही को पूरा कर बच्ची को सुरक्षित हाथो मे सौंपा और बच्ची की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी का भी पूरा ज़िम्मा अपने ऊपर लिया है।
बाईट.1-अमित सिंह.....एसपी,जबलपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.