जबलपुर। छोटी बहन को मारने वाले पिता के विरोध में गवाही देने वाली मासूम प्रीति को एसपी अमित सिंह ने नया घर दिलाया है. एसपी अमित उसे राजकुमारी बाई बाल निकेतन लेकर पहुंचे और एक अभिभावक होने की सारी कागजी कार्रवाई भी पूरी की.
चार साल की प्रीति के पिता के जेल जाने के बाद परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. लेकिन जबलपुर के पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने एक पिता न सही लेकिन एक अच्छे नागरिक का फर्ज निभाते हुए प्रीति को नया घर और परिवार दिलाया है, साथ ही राजकुमारी बाई बाल निकेतन में नए दोस्तों से भी मिलवाया.
एसपी ने अभिभावक के तौर पर बाल निकेतन की तमाम कार्रवाई को पूरा किया और बच्ची को सुरक्षित हाथों में सौंपा. उन्होंने कहा कि बच्ची की पढ़ाई की जिम्मेदारी वे खुद उठाएंगे ताकि वो पढ़ लिखकर सशक्त बन आगे अपने परिवार को पालन कर सके.