ETV Bharat / state

जानलेवा इश्क! अनुकंपा नौकरी के लिए प्रेमी के साथ मिल पति को लगा दिया ठिकाने

जबलपुर नगर निगम के कर्मचारी के हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी अभी भी फरार चल रहा है.

Wife murdered her husband
पत्नी ने पति की हत्या
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 9:26 PM IST

जबलपुर। नगर निगम के कर्मचारी अरविंद राजपूत के हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने हत्याकांड में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिसने अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए इस पूरी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची थी.

दरअसल, महिला ने अपने प्रेमी और एक रिश्तेदार के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था. निगम कर्मी अरविंद राजपूत का शव 22 जनवरी 2021 को सदर इलाके में स्थित मुर्गी मैदान में मिला था. वारदात के बाद मृतक की पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने घर में आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी. हालांकि, जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी फेसबुक के जरिए छतरपुर के खेमचंद यादव के संपर्क में आई थी, जिसके बाद दोनों का प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था. महिला अपने एक रिश्तेदार के भी लगातार संपर्क में थी. उसने अपने प्रेमी और साथी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.

पत्नी ने पति की हत्या
बता दें कि, आरोपियों ने पहले अरविंद के शराब में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की थी, लेकिन जब वह कामयाब नहीं हुए, तो फिर अरविंद को किसी बहाने से ऑटो में बैठाकर सदर स्थित मुर्गी मैदान ले गए, जहां उन्होंने सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी पत्नी अपने पति की अनुकंपा नियुक्ति पाकर अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने वक्त रहते मामले का खुलासा कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी खेमचंद अभी भी फरार चल रहा है.

जबलपुर। नगर निगम के कर्मचारी अरविंद राजपूत के हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस ने हत्याकांड में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिसने अनुकंपा नियुक्ति पाने के लिए इस पूरी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची थी.

दरअसल, महिला ने अपने प्रेमी और एक रिश्तेदार के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था. निगम कर्मी अरविंद राजपूत का शव 22 जनवरी 2021 को सदर इलाके में स्थित मुर्गी मैदान में मिला था. वारदात के बाद मृतक की पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने घर में आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी. हालांकि, जांच के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी फेसबुक के जरिए छतरपुर के खेमचंद यादव के संपर्क में आई थी, जिसके बाद दोनों का प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था. महिला अपने एक रिश्तेदार के भी लगातार संपर्क में थी. उसने अपने प्रेमी और साथी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.

पत्नी ने पति की हत्या
बता दें कि, आरोपियों ने पहले अरविंद के शराब में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की थी, लेकिन जब वह कामयाब नहीं हुए, तो फिर अरविंद को किसी बहाने से ऑटो में बैठाकर सदर स्थित मुर्गी मैदान ले गए, जहां उन्होंने सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी पत्नी अपने पति की अनुकंपा नियुक्ति पाकर अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, लेकिन पुलिस ने वक्त रहते मामले का खुलासा कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी खेमचंद अभी भी फरार चल रहा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.