जबलपुर। कमलनाथ के निजी सचिव के घर इनकम टैक्स के छापों को कांग्रेस नेता विवेक तन्खा ने बीजेपी की तानाशाही बताया है. तन्खा का कहना है कि बीजेपी राजनीतिक विरोधियों को डराना चाहती है. बीजेपी डर और दहशत की राजनीति करती है.
जबलपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा का कहना है कि आयकर विभाग की कार्रवाई पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. बीजेपी क्या इलेक्शन व्हाइट मनी से लड़ रही है. बीजेपी का यही तरीका है वो लोगों को डराती है, धमकाती है. निष्पक्ष कार्रवाई तो तब होती जब बीजेपी के किसी किसी नेता के घर भी छापे पड़ते. विवेक तन्खा ने कहा कि नोटबंदी भी उत्तर प्रदेश के चुनाव के समय की गई थी, ताकि बीजेपी के पास तो पैसा हो लेकिन विपक्ष में बैठी पार्टियों के पास पैसा ना बचे.
विवेक तन्खा ने कहा कि बीजेपी को समझना होगा कि तानाशाही से शासन नहीं होता है, देश में बीजेपी के खिलाफ जो लहर चल रही है वो इसलिए ही है. जनता बीजेपी की तानाशाही के खिलाफ खड़ी हो रही है और जनता कांग्रेस को ही वोट देगी.
वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिसके घर में पैसे मिले हैं वो जवाब देगा. मामा-मामी के घर में छापा पड़ता तो पता नहीं कितने मिलते. मोदी जी कि सरकार है ना तो हिम्मत कौन करेगा. एक बार सरकार बदलने दीजिए फिर देखिएगा क्या होता है.