जबलपुर। केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र खटीक की जन आशीर्वाद यात्रा जबलपुर पहुंची. जन आशीर्वाद यात्रा से पहले केंद्रीय मंत्री पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मॉनसून सत्र में जो हुआ है, वह आज से पहले कभी नहीं देखा गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब नए मंत्रिमंडल का गठन कर मंत्रियों को जवाबदारी दी और लोकसभा एवं राज्यसभा में उनका परिचय करवाना चाहा, तो विपक्ष ने हंगामा कर दिया.
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने कहा कि "यूपीए की सरकार में जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे और हम विपक्ष में बैठे थे, पर हमने कभी ऐसा नहीं किया, जो कि इस मॉनसून सत्र में विपक्ष के नेताओं ने किया है. विपक्ष के नेता ना स्वयं जनता के लिए कुछ काम करते हैं और ना ही काम करने दे रहे हैं, जब हम विपक्ष में थे तब हम उन्हीं मुद्दों का विरोध करते थे, जो जनहित का नहीं होता था."
यात्रा को मिल रहा है जनता का प्यार
इधर जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का कहना है कि "हमारी आशीर्वाद यात्रा को जनता से बेहद प्यार मिल रहा है, अभी तक जिन सात स्थानों में हमारी यात्रा गई है, वहां पर जनता आशीर्वाद यात्रा के लिए उमड़ रही है" वहीं देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "सरकार महंगाई के मुद्दे पर सजगता से कदम बढ़ा रही है. बहुत सारी चीजें जो देश में आयात की जाती थी और जिनको निर्यात भी किया जाता था, उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है"