जबलपुर। शहर के बरेला के पास दो दोस्तों ने एक ही पेड़ पर रस्सी बांधकर फांसी लगा ली, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, फिलहाल अब तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
बरेला थाना प्रभारी सुशील चौहान ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी, कि दो युवकों ने ग्राम पडवार में बहरा तालाब धोबीघाट के किनारे लगे बरगद के पेड़ से फांसी लगा ली है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, और तफ्तीश शुरू कर दी, गांव के ही शख्स ने बताया कि लगभग शाम 7 बजे दोनों बरगद के पेड़ के बैठकर बात करते देखे गए थे, मृतकों की पहचान रोहित मसराम, और मोहित मरकाम के रूप में हुई है,जो किसानी मोहल्ला में रहते थे, घटना की जानकारी मिलते ही उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपूर्वा किलेदार और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.
घटना स्थल के निरीक्षण के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रोहित और मोहित ने पेड़ पर चढ़कर शाखा पर बैठकर गले में रस्सी बांधी और शाखा के दोनों ओर झूल गए. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि रोहित मसराम मजदूरी करता था, और मोहित मरकाम मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में काम करता था.