जबलपुर। जबलपुर में पुलिन ने एक कार्रवाई करते हुए दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तारी के दौरान दोनों तस्करों के पास के करीब 3 किलो गांजा बरामद किया है, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी गोहलपुर आरके गौतम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंडालभाटा सामुदायिक भवन के पास दो लड़के खड़े हैं, जिसमें एक लड़का पीछे काले रंग का बैग टांगे हुए है, ये दोनों बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे हुए बेचने की फिराक में हैं.
पुलिस सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए तत्काल योजनाबद्ध तरीके से चंडालभाटा सामुदायिक भवन के पास दबिश दी. इस दौरान मुखबिर के बताए अनुसार 2 लड़के एक मोटर साइकिल लिए खड़े दिखे, दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन बच नहीं सके और पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया, पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना नाम अभिषेक दुबे और आकाश दुबे बताया.
पुलिस ने दोनों को पकड़ने के बाद उनकी तलाशी ली, तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से एक एक मोबाइल मिले और साथ ही 3 पन्नियों में मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला. पुलिस के मुताबिक आरोपियों से बरामद किए गए मादक पदार्थ का वजन कुल 3 किलोग्राम है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है, पुलिस को लग रहा है कि आगे की पूछताछ में दोनों आरोपी किसी बड़े गांजा तस्कर गैंग का खुलासा कर सकते हैं.
अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बुढ़ागर में बुढ़ागर में देशी शराब दुकान का गद्दीदार दुर्गेश राय अपने एक साथी के साथ बाइक पर शराब के कार्टून ले जाने की फिराक में है. सूचना पर थाना गोसलपुर एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देते हुए 2 व्यक्तियों को एक बाइक पर चादर में बांधकर रखे कार्टूनों समेत गिरफ्तार कर लिया गया, दोनों आरोपी गोसलपुर गुडहाई चौक के रहने वाले हैं. इस कार्रवाई में पुलिस ने 7 पेटी में 350 पाव देशी शराब और बाइक भी जब्त की है.