जबलपुर। आर्थिक हालातों से जूझते हुए फल-फूल का ठेला लगाने वाले एक युवक ने तिलवाराघाट के बड़े पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. युवक के नर्मदा नदी में कूंदते ही पास में मौजूद नाविक ने युवक को पानी से निकालकर उसकी जान बचाने का प्रयास किया और तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन इलाज के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया.
कोरोना के बढ़ते मामले: रिजर्व बेड पड़ सकते कम
परिवार में छाया मातम
मृतक का नाम संजू है जो कि फल-फूल का ठेला लगाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था. जैसे ही परिजनों को इस खबर का पता चला तो वह भागे-भागे अस्पताल पहुंचे. अपने जवान बेटे को मरा हुआ देख परिजन अपना होश खो बैठे, जिन्हें चिकित्सकों और मौके पर उपस्थित पुलिस ने बमुश्किल संभाला.
आर्थिक तंगी ने किया असहाय
इंद्रा नगर का रहने वाला संजू उर्फ चंद्रमोहन पिता चंद्रशेखर गुप्ता निवासी अपनी रोजी रोटी के लिए पिछले कुछ समय से गुप्तेश्वर में निवास कर रहा था. युवक पैसे कमाने के लिए सड़क किनारे फल-फूल का ठेला लगाता था. कोरोना काल में हुई आर्थिक तंगी के परेशान होकर युवक ने अपनी जान लेने के लिए तिलवारा के बड़े पुल से छलांग लगा दी, जिसके बाद अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में शुरु कर दी है.