जबलपुर। गोहलपुर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने एक युवती को टक्कर मार दी. हादसे में घायल युवती सोनम का एक पैर काटना पड़ा. वहीं घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
युवती सोनम अपने घर के बाहर टहल रही थी तभी तेज रफ्तार कार में सवार चार लड़कों ने नशे में धुत होकर कार से सोनम को टक्कर मार दी. कार की टक्कर इतनी तेज थी कि सोनम जहां बुरी तरह से घायल हो गई वहीं कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस हादसे में सोनम के एक पैर को काटना पड़ा. घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घायल युवती को इलाज के लिए गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.
सोनम के पिता का आरोप है कि इतने बड़े हादसे के बाद भी गोहलपुर थाना पुलिस आरोपी कार चालक पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं थाना प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि घटना के बाद ही कार को जब्त कर लिया जबकि घटना के बाद फरार हुए कार चालक को तलाश कर उसे गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी गई है.