जबलपुर। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ शहर के किसानों ने हल्ला बोला. पाटन इलाके में हजारों किसान सड़क पर उतरे. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसानों के साथ-साथ राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा भी शामिल रहे. वहीं विवेक तंखा ने कहा कि विदेशियों जैसा व्यवहार मोदी सरकार किसानों के साथ कर रही है.
तंखा ने ये भी कहा कि मोदी सरकार किसानों पर जबरन कानून थोप रही है. इतने विरोध के बाद भी कानूनों को वापस लेने की बात नहीं की जा रही है.
पाटन इलाके में आज किसानों ने एक रैली का आयोजन किया. इस रैली में 500 से ज्यादा ट्रैक्टर और 1000 से ज्यादा किसान शामिल हुए. सभी किसानों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. किसानों का कहना है कि वे दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में जन जागरण कर रहे हैं. केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि कृषि कानूनों को जल्द से जल्द वापस लिया जाए.