जबलपुर। जिले के अधारताल थाने में ट्रेन से कटकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. इलाके में पुलिस को सूचना मिली की रेलवे ट्रैक पर किसी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि एक शव पटरी के किनारे पड़ा हुआ है. पुलिस को तफ्तीश करने पर पता चला कि यह चंद्र कुमार वंशकार नाम के आदमी का शव है.
पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि चंद्र कुमार वंशकार बेहद गरीब परिस्थिति में अपना परिवार चला रहा था. मृतक के परिवार में आठ सदस्य हैं और इन सभी की जिम्मेदारी चंद्र कुमार के ऊपर थी. वे सब्जी की दुकान लगाते और कबाड़ का काम करते थे. जब से लॉकडाउन लगा है, तब से चंद्र कुमार बेरोजगार चल रहे थे.
काम नहीं मिलने की वजह से वह काफी परेशान हो गए, जिसके चलते उन्होंने आज ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली. लॉकडाउन की वजह से बेरोजगारी बहुत तेजी से बढ़ी है. लोगों के पास काम नहीं हैं और अब यह परेशानी जानलेवा होने लगी है. बड़ी तादात में लोगों को यह लग रहा है कि कोरोना वायरस के पहले उन्हें भूख मार डालेगी.