जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं दूसरी तरफ से आ रही मोटरसाइकिल पर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस में कार चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है. वही भेड़ाघाट में जहां एक माजदा चालक को लोडिंग वाहन ने कुचल दिया. उसकी मौत हो गई. पाटन में खाली डंपर ने टक्कर मारकर बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी, जिसमें एक 3 साल की मासूम सहित उसकी गर्भवती मां की भी मौत हो गई. इसमें मृतक महिला का पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कार-बाइक की भीषण टक्कर : सिहोरा पुलिस ने बताया कि ग्राम महगवां निवासी सूरज यादव अपने साथी मोनू कोल के साथ गोसलपुर पल्लेदारी के लिए जा रहे थे. तभी दोनों जैसे ही धनगवां शालीमार ढाबा के पास पहुंचे, उसी समय जबलपुर तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 20 सीसी 1060 अनियंत्रित हो गई. दो बार पलटने के बाद कार दूसरी तरफ की पटरी से होते हुए मोटरसाइकिल पर पलट गई. कार में दबने से मोनू और सूरज की मौके पर ही मौत हो गई. भीषण हादसे में कार में सवार चालक एवं सुषमा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, नंदिनी अग्रवाल और संजू अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.
कार पूरी तरह से चकनाचूर : सभी घायलों को पहले इलाज के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां कार चालक सहित सभी की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को टोचन करवाकर थाने पहुंचाया. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए और 184 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है.
डंपर ने तीन लोगों को कुचला, दो की मौत : पाटन पुलिस के मुताबिक कटिया लोहारी निवासी दुर्गेश चौधरी अपनी पत्नी शिखा चौधरी और 3 साल की मासूम सावित्री के साथ जबलपुर से अपने गांव लौट रहा था. तभी सामने से आ रहे खाली डंपर को देखकर दुर्गेश किनारे खड़े खड़ा हो रहा था. लेकिन विकलांग होने के कारण वह रोड तरफ गिर गया. उसी समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने मां और बेटी को को कुचलते हुए निकल गया. जिसमें मां और 3 साल की मासूम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं दुर्गेश गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसका इलाज चल रहा है.
बरेली में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, सभी उत्तराखंड के थे व्यापारी, सीएम योगी ने जताया शोक
हादसे में शिकार महिला गर्भवती थी : परिजनों के मुताबिक दुर्गेश की पत्नी शिखा गर्भवती थी. इस कारण दुनिया में आने से पहले ही उसकी भी मौत हो गई. भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि तेवर में देर रात एक माजदा चालक को अज्ञात लोडिड वाहन ने सीधी टक्कर मार दी, जिसमें चालक ने घटनास्थल में ही दम तोड़ दिया. चालक मोहन मेहरा जालौन थाना बेलखड़ा का रहने वाला है, जो देर रात करीब तीन बजे खाली माजदा लेकर जालौन लौट रहा था.