जबलपुर। सिहोरा तहसील में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. घटना स्कॉर्पियो फ्लाईओवर के नीचे गिरने के कारण हुई है. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया और वह अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के नीचे से गिर गई.
मझौली बाइपास पर तड़के सुबह हुआ हादसा
स्कॉर्पियो रेलिंग तोड़ते हुए फ्लाईओवर से करीब 35 फुट नीचे जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में स्कॉर्पियो में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. स्कॉर्पियो में सवार 2 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, वहीं दूसरे युवक को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.
इनकी हुई मौत और ये हुए घायल
पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर 6 निवासी रूप सिंह ठाकुर के छोटे बेटे की बच्ची के बेटे का चौक समारोह रविवार को घर में था. चौक समारोह में सभी लोग शामिल होने पहुंचे थें. रूप सिंह ठाकुर का बड़ा बेटा शेखर ठाकुर (30) अपने दोस्त अखिलेश ठाकुर (18) सनी पटेल (21) दो अन्य साथी सोनू गुप्ता, रिंकू माली चौक से स्कॉर्पियो से मनसकरा ढाबा में चाय पीने के लिए गए थे. सभी लोग चाय पीने के बाद जब घर लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ.
चकनाचूर हो गई कार
सड़क हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसा इतना बड़ा था कि कार के सामने बैठे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2अन्य घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
25 फुट रेलिंग तोड़ते हुए 35 फुट फ्लाईओवर से गिरी कार
घर लौटने के दौरान सभी लोग कार से जैसे ही मझौली बायपास एनएच-30 फ्लाईओवर के पास पहुंचे. स्कॉर्पियो शेखर चला रहा था. उसी समय कार अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई. अनियंत्रित कार करीब 25 फुट तक फ्लाईओवर में लगे रेलिंग को तोड़ते हुए 35 फुट के फ्लाईओवर से सीधे नीचे जा गिरी.
तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत
हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों के सिर का हिस्सा सड़क पर जा गिरा. स्कॉर्पियो में सवार शेखर ठाकुर, अखिलेश ठाकुर और सनी पटेल की मौके पर मौत हो गई. वही अन्य दो साथी घायल कारण मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर भिजवाया. वहीं एक अन्य युवक सोनू गुप्ता को मामूली चोटें आई उसने तुरंत घटना की सूचना सिहोरा पुलिस को दी.