जबलपुर। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से तीसरी मौत की रिपोर्ट सामने आई है. मृतक बच्ची तीन महीने की थी, जो कि हनुमानताल निवासी बताई जा रही है. बच्ची को 4 मई को 7 दिन तक तेज बुखार और बेहोशी के कारण मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग में भर्ती किया गया था.
बच्ची का इलाज गहन चिकित्सा से आरंभ किया था. शुरुआती लक्षणों के अनुसार दिमाग का बुखार या वायरल इन्सेफेलाइटिस बच्ची की बीमारी की वजह माना गया था. बच्ची वेंटीलेटर पर थी और सभी संभव प्रयासों के बावजूद बच्ची की 5 मई को मौत हो गई.
बच्ची की मौत के बाद कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया था. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बच्ची के सैंपल को जांच के लिए आईसीएमआर लैब भेजा. जहां से बच्ची की रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव मिली.
जबलपुर में कोविड-19 से मृतकों की संख्या 3 हो गई है. जबकि कोरोना वायरस पॉजिटिव का आंकड़ा 115 पहुंच गया है. वहीं अभी तक 15 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.