जबलपुर। मकर संक्रांति पर इस साल नौका संचालन पर कलेक्टर ने रोक लगा दी है, साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह आदेश का सख्ती से पालन करवाएं. हालांकि कलेक्टर ने अपने आदेश में नदी पार करने वाले गांव के ग्रामीणों को परिवहन के लिए जरूर छूट दी है.
हाल ही में बढ़े नोका दुर्घटनाओं के मामले
खंडवा-सिंगरौली सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में नाव पलटने की घटनाएं सामने आई है. जिसको देखते हुए जबलपुर जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति पर्व में 14 व 15 जनवरी को नौका संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी है. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा का मानना है कि त्यौहार में सिर्फ जबलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी नर्मदा घाट पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. इसी भीड़ में फिर नौका दुर्घटनाएं होने की संभावना भी बढ़ जाती है. इस कारण से जिला प्रशासन ने आगामी 14 व 15 जनवरी को नोका संचालन पर पूर्णता रोक लगा दी है.
नर्मदा के इन घाटों में नहीं होगा नौका संचालन
जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मुताबिक नर्मदा के ग्वारीघाट- जिलहरीघाट- लम्हेटाघाट और सरस्वती घाट पर नौका संचालन नहीं होगा. कलेक्टर ने अपने आदेश में पुलिस,नगर-निगम नगर पंचायत और एसडीएम को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं, कलेक्टर ने अपने आदेश में गांव के ग्रामीणों को नदी पार करने में छूट दी है.
मकर संक्रांति में उमड़ती है नर्मदा घाट में भक्तों की भीड़
गौरतलब है कि जबलपुर की नर्मदा घाटों में मकर संक्रांति पर में सिर्फ जबलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी मां नर्मदा के भक्त भारी संख्या में आते हैं. बाद में नर्मदा घाट में इसी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन को अच्छी खासी मशक्कत भी करनी पड़ती है.