जबलपुर। कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए किए गए लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं, जिससे कुछ लोगों के सामने रोजी-रोटी का भी संकट खड़ा हो गया है, तो वहीं कुछ लोगों को मकान का किराया चुकाने की चिंता सता रही है, इस दौरान शहर में एक युवती ने रात को काफी मात्रा में शराब का सेवन कर लिया, जिस कारण उसकी तबीयत खराब हो गई.
हालत खराब होने के कारण युवती को भेजा गया मेडिकल कॉलेज
रात 11 बजे शहपुरा थाने में पुलिस को डायल- 100 पर एक कॉल आई कि, किसी लड़की ने जहर पी लिया है. थाने को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर पुलिस ने देखा कि, एक लड़की बिस्तर पर पड़ी हुई है और अजीबोगरीब हरकतें कर रही है. लड़की की हालत को देखते हुए उसे शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी हालत खराब होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. शहपुरा पुलिस ने बताया कि, वार्ड नंबर- 7 में सैंकी सोनी के मकान में किराए पर 22 वर्षीया युवती विगत दो माह से रह रही है. रात में पुलिस को उसके जहर खाने की सूचना मिली थी.
सुबह थाने आकर युवती ने बयान दिया
सुबह 10 बजे मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ होकर शहपुरा थाने में लड़की ने बयान दिया और बताया कि, मैं शादी-पार्टी में डांस करती हूं. इस कारण मुझे थकान हो जाती है. रात को थकान के कारण मैंने ज्यादा शराब पी ली थी. पुलिस ने उसे समझाइश देकर और उसके माता-पिता को फोन पर खबर करके छोड़ दिया.
पड़ोसी अक्सर जताते हैं आपत्ति
पड़ोस में रहने वाले लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि, हमारा मोहल्ला वैसे शांत है, लेकिन विगत कुछ दिनों से यहां अशांति छाई हुई है. सोनी जी के मकान में रात को संदिग्ध लोग आते रहते हैं. लड़की का भी देर रात तक आना-जाना लगा रहता है और आए दिन रात में लड़ने-झगड़ने की आवाज भी इस मकान से आया करती है.