जबलपुर। प्रदेश में अपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. जिले में एक शादीशुदा दो बच्चों के पिता द्वारा एक नाबालिग का बलात्कार करने का मामला सामने आया है. नाबालिग के गर्भवती होने पर परिजनों को इस घटना की खबर हुई. गुस्साए परिजनों ने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
परिजनों बताया कि गांव के ही रहने वाले दो बच्चों के पिता ने नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया करता रहा. बेटी की तबियत खराब होने के बाद जब उसे इलाज के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया तब पता चला कि वह गर्भवती है. जब नाबालिग से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने अपने साथ हुई घटना परिजनों को बताई, जिसके बाद गुस्साए परिजन नाबालिग को साथ लेकर थाने में गए और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
मामले में एएसआई मालती कुशवाहा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस पीड़ित बच्ची को लेकर इलाज के लिए जबलपुर पहुंची है.