जबलपुर । शहर में बड़ी तादाद में अवैध रेत का खनन खनन हो रहा है. पुलिस प्रशासन और खनिज विभाग ने कार्रवाई में ट्रैक्टर, डंपर और हाई-फाई डिवाइस जब्त किए हैं. पिछले एक सप्ताह में अवैध रेत खनन की कार्रवाई करीब हर थाने में हुई है. जबलपुर के बेलखेड़ा पुलिस ने खनिज विभाग की टीम के साथ एक ट्रैक्टर को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा है. दो दिन पहले भी ग्वारीघाट में नर्मदा नदी से रेत निकाल रहे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया था.
वहीं आधारताल पुलिस ने भी एक डंपर को अवैध रेत का परिवहन करते हुए पकड़ा है. शाहपुरा पुलिस ने भी अवैध रेत परिवहन करने वाले एक ट्रैक्टर और एक डंपर को जब्त किया है. इसके साथ ही खनिज अधिकारियों ने नर्मदा और हिरन नदी से रेत निकालने वाली हाई-फाई डिवाइस भी जब्त की है, इस डिवाइस के जरिए नदी में गहराई से रेत निकाली जाती है. खनिज अधिकारी का कहना है कि राजस्व, पुलिस और खनिज तीनों विभाग मिलकर अवैध रेत खनन के कारोबार को बंद करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं.
हालांकि जबलपुर में रेत खदान ठेकेदार को दे दी गई है, लेकिन इसके पहले यदि प्रशासन ने अवैध खनन बंद नहीं करवाया तो ठेकेदार काम नहीं कर पाएगा. अवैध रेत खनन काले धन का जरिया है और इस काम में नेता, पुलिस और प्रशासन सब जुड़े रहते हैं. जबलपुर में रेत का ठेका हो गया है और बिना रॉयल्टी जमा किए कोई भी व्यक्ति रेत नहीं बेच पाएगा, इसलिए ना चाहते हुए भी पुलिस और प्रशासन को अवैध रेत खनन बंद करवाना पड़ रहा है. रेत की कीमत तय करने का कानून में कोई अधिकार किसी के पास नहीं है और ठेकेदार अपनी मनमर्जी से रेत के दाम तय कर सकता है. इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है.