जबलपुर। दिल्ली में हुई हिंसा के लिए मध्यप्रदेश के जनसंपर्क एवं कानून मंत्री पीसी शर्मा ने केंद्र की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. जबलपुर प्रवास के दौरान उन्होंने कहा है कि, सीसीए और एनआरसी के माध्यम से केंद्र सरकार ने दिल्ली का माहौल खराब कर रखा है, जिसके चलते लोगों में आक्रोश भी है. जो घटना दिल्ली में हुई है उसे सरकार भांप नहीं पाई.
मंत्री ने कहा कि, बाबा साहब अंबेडकर के संविधान से छेड़छाड़ करने की केंद्र सरकार ने कोशिश की है और ये उसका ही नतीजा है. ऐसे में अब केंद्र सरकार को अपना यह कदम वापस ले लेना चाहिए, जिससे कि वहां का माहौल फिर से पूरी तरह से ठीक हो जाए.
इधर निर्भया के हत्यारों को अभी तक फांसी ना मिलने पर कानून मंत्री ने कहा कि, जल्द ही हत्यारों को सजा होगी. संविधान में अर्जी लगाकर अपनी सजा माफ करवाने का सभी को अधिकार है, पर ऐसे कानून में केंद्र सरकार को बदलाव करना चाहिए, जिससे कि हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी हो सके.
इधर कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह एक बार फिर अपनी ही सरकार से नाराज हो गए हैं, जिस पर जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि, हर विधायक को अपनी बात रखने का अधिकार है. वही पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के उस बयान का भी मंत्री पीसी शर्मा ने जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कमलनाथ सरकार को पैसे लेकर तबादला करने वाली सरकार बताया था. पीसी शर्मा ने कहा कि, ये सब भाजपा की सरकार में होता था. कमलनाथ सरकार में आवश्यकता अनुसार ही तबादले किए जाते हैं