ETV Bharat / state

12वीं का रिजल्ट हो सकता है लेट, कॉपी जांचने नहीं पहुंच रहे टीचर - सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जांची जा रही कॉपियां

शहर के MLB स्कूल में 12वीं परीक्षा की कॉपियों के जांचने का काम चल रहा है, जिसमें 250 टीचरों की ड्यूटी लगाई गई थी. लेकिन सौ से ज्यादा टीचर कॉपी जांचने नहीं आ रहे हैं. हालांकि स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइज के साथ लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जा रहा है. मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है.

Teacher checking copy
कॉपी चेक करते हुए टीचर
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 7:47 PM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस के संकट काल में डॉक्टरों ने जान खतरे में डालकर लोगों की जान बचाई है. सफाई कर्मचारियों ने भी जान जोखिम में डालकर उन इलाकों में सफाई की है, जहां संक्रमण फैला था. पुलिस अभी भी उन इलाकों में ड्यूटी कर रही है, जहां कोरोना पैर पसार रहा है. इन विभागों ने सरकार का भरोसा बढ़ाया है, लेकिन शिक्षक अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं. जबलपुर में 12वीं क्लास की परीक्षाओं की कॉपियां जांची जानी हैं लेकिन टीचर कॉपी जांचने नहीं जा रहे हैं, जिससे इसका असर रिजल्ट पर पड़ सकता है.

कॉपी चेक करते हुए टीचर

जबलपुर में करीब 35 हजार कॉपियों को चेक करना है और सिर्फ चार दिन का समय है. 12वीं का रिजल्ट 30 जून के पहले घोषित करना है, जिससे पास हुए छात्र उच्च शिक्षा के लिए कॉलेजों में एडमिशन ले सकें. यदि रिजल्ट लेट हुआ तो आगे का सत्र भी लेट हो जाएगा. इस परीक्षा का परिणाम समय पर आना जरूरी है. जबलपुर के MLB स्कूल में 12वीं परीक्षा की कॉपियों के जांचने का काम चल रहा है और स्कूल में 250 टीचरों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन सौ से ज्यादा टीचर कॉपी जांचने नहीं आ रहे हैं.

स्कूल में सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिक्षकों को कॉपियां जांचना है. इस काम के लिए टीचर को सैलरी के अलावा 13 रुपए प्रति कॉपी मिलेगी, फिर भी टीचर अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ रहे हैं. जिला शिक्षा अधिकारी अनुपस्थित टीचरों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. लॉकडाउन की वजह से टीचरों ने कोई काम नहीं किया है, लेकिन सैलरी पूरी ली है. इतने सुरक्षित वातावरण में भी जब शिक्षक कॉपियां जांचने नहीं आ रहे हैं तो स्कूल खुलने पर क्या हाल होगा.

जबलपुर। कोरोना वायरस के संकट काल में डॉक्टरों ने जान खतरे में डालकर लोगों की जान बचाई है. सफाई कर्मचारियों ने भी जान जोखिम में डालकर उन इलाकों में सफाई की है, जहां संक्रमण फैला था. पुलिस अभी भी उन इलाकों में ड्यूटी कर रही है, जहां कोरोना पैर पसार रहा है. इन विभागों ने सरकार का भरोसा बढ़ाया है, लेकिन शिक्षक अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं. जबलपुर में 12वीं क्लास की परीक्षाओं की कॉपियां जांची जानी हैं लेकिन टीचर कॉपी जांचने नहीं जा रहे हैं, जिससे इसका असर रिजल्ट पर पड़ सकता है.

कॉपी चेक करते हुए टीचर

जबलपुर में करीब 35 हजार कॉपियों को चेक करना है और सिर्फ चार दिन का समय है. 12वीं का रिजल्ट 30 जून के पहले घोषित करना है, जिससे पास हुए छात्र उच्च शिक्षा के लिए कॉलेजों में एडमिशन ले सकें. यदि रिजल्ट लेट हुआ तो आगे का सत्र भी लेट हो जाएगा. इस परीक्षा का परिणाम समय पर आना जरूरी है. जबलपुर के MLB स्कूल में 12वीं परीक्षा की कॉपियों के जांचने का काम चल रहा है और स्कूल में 250 टीचरों की ड्यूटी लगाई गई है, लेकिन सौ से ज्यादा टीचर कॉपी जांचने नहीं आ रहे हैं.

स्कूल में सैनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिक्षकों को कॉपियां जांचना है. इस काम के लिए टीचर को सैलरी के अलावा 13 रुपए प्रति कॉपी मिलेगी, फिर भी टीचर अपनी जिम्मेदारी को नहीं समझ रहे हैं. जिला शिक्षा अधिकारी अनुपस्थित टीचरों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. लॉकडाउन की वजह से टीचरों ने कोई काम नहीं किया है, लेकिन सैलरी पूरी ली है. इतने सुरक्षित वातावरण में भी जब शिक्षक कॉपियां जांचने नहीं आ रहे हैं तो स्कूल खुलने पर क्या हाल होगा.

Last Updated : Jun 25, 2020, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.