ETV Bharat / state

शिवराज सरकार पर तरुण भनोट का तंज, बोले- मंहगा पेट्रोल बेचने वाले जनता से कर रहे धोखा

पीएम मोदी के एमपी दौरे के बाद एक बाद बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार लगातार जारी है. MP के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट ने पीएम के भाषण को लेकर एमपी सरकार को घेरा है.

Tarun Bhanot
पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 8:46 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 8:51 PM IST

शिवराज सरकार पर तरुण भनोट का तंज

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल की सभा में पेट्रोल के दामों पर बोलते हुए मध्यप्रदेश की पोल खोल कर चले गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि सेंट्रल एक्साइज ने दो बार पेट्रोल की कीमत कम करने के लिए ड्यूटी घटाई है इसलिए पेट्रोल के दाम 100 रुपए से कम होने चाहिए लेकिन मध्यप्रदेश में पेट्रोल 100 से कहीं अधिक दाम पर बिक रहा है. मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को पेट्रोल डीजल में दूसरे राज्यों की अपेक्षा ज्यादा टैक्स लगाकर लूट रही है.

नरेंद्र मोदी ने किया खुलासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में इस बात का जिक्र किया है कि कांग्रेस अक्सर पेट्रोल की कीमत को मुद्दा बनाकर जनता को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रचार करती रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 2 सालों में दो बार केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाला सेंट्रल एक्साइज घटाया है इसी की वजह से भारतीय जनता पार्टी के शासित प्रदेश उत्तर प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड और हरियाणा में पेट्रोल 100 से कम दाम पर बिक रहा है. उन्होंने अपने भाषण में उन राज्यों का जिक्र भी किया हालांकि इसमें उन्होंने मध्यप्रदेश का नाम नहीं लिया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जो राज्य 100 से कम में पेट्रोल नहीं बेच रहे हैं वे जनता के साथ धोखा कर रहे हैं और प्रदेश का वेट बढ़ाकर जनता को लूट रहे हैं.

तरुण भनोट ने कहा शिवराज सरकार लूट रही: प्रधानमंत्री के इस भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि जब सेंट्रल एक्साइज ने टैक्स कम किया तो मध्य प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम कम क्यों नहीं किए इसका साफ आशय यह है कि भारतीय जनता पार्टी कि प्रदेश की सरकार आम जनता को सुविधा देने के नाम पर पेट्रोल डीजल में लूट रही है. मध्यप्रदेश में केवल पेट्रोल ही महंगा है बल्कि प्रदेश सरकार के टैक्स की वजह से आम आदमी से जुड़ी हुई कई सेवाएं महंगी है.

Also Read

पेट्रोल के दाम: जबलपुर में फिलहाल पेट्रोल 108 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है वहीं शहडोल में पेट्रोल के दाम 111 रुपए प्रति लीटर है और मध्य प्रदेश का सबसे महंगा पेट्रोल अनूपपुर में 112 प्रति लीटर की दर पर बेचा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को गलत नहीं कहा जा सकता और इसके अनुसार मध्यप्रदेश में दूसरे राज्यों की अपेक्षा वेट के जरिए प्रति लीटर 8 से 10 रुपए ज्यादा वसूला जा रहा है. एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता को अपनी योजनाओं के जरिए खुशहाल करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ जनता की जेब पर ही ना कर डाला जा रहा है इस बात का खुलासा प्रधानमंत्री के भाषण से स्पष्ट हो रहा है.

शिवराज सरकार पर तरुण भनोट का तंज

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल की सभा में पेट्रोल के दामों पर बोलते हुए मध्यप्रदेश की पोल खोल कर चले गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि सेंट्रल एक्साइज ने दो बार पेट्रोल की कीमत कम करने के लिए ड्यूटी घटाई है इसलिए पेट्रोल के दाम 100 रुपए से कम होने चाहिए लेकिन मध्यप्रदेश में पेट्रोल 100 से कहीं अधिक दाम पर बिक रहा है. मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को पेट्रोल डीजल में दूसरे राज्यों की अपेक्षा ज्यादा टैक्स लगाकर लूट रही है.

नरेंद्र मोदी ने किया खुलासा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में इस बात का जिक्र किया है कि कांग्रेस अक्सर पेट्रोल की कीमत को मुद्दा बनाकर जनता को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रचार करती रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 2 सालों में दो बार केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाला सेंट्रल एक्साइज घटाया है इसी की वजह से भारतीय जनता पार्टी के शासित प्रदेश उत्तर प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड और हरियाणा में पेट्रोल 100 से कम दाम पर बिक रहा है. उन्होंने अपने भाषण में उन राज्यों का जिक्र भी किया हालांकि इसमें उन्होंने मध्यप्रदेश का नाम नहीं लिया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जो राज्य 100 से कम में पेट्रोल नहीं बेच रहे हैं वे जनता के साथ धोखा कर रहे हैं और प्रदेश का वेट बढ़ाकर जनता को लूट रहे हैं.

तरुण भनोट ने कहा शिवराज सरकार लूट रही: प्रधानमंत्री के इस भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का कहना है कि जब सेंट्रल एक्साइज ने टैक्स कम किया तो मध्य प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम कम क्यों नहीं किए इसका साफ आशय यह है कि भारतीय जनता पार्टी कि प्रदेश की सरकार आम जनता को सुविधा देने के नाम पर पेट्रोल डीजल में लूट रही है. मध्यप्रदेश में केवल पेट्रोल ही महंगा है बल्कि प्रदेश सरकार के टैक्स की वजह से आम आदमी से जुड़ी हुई कई सेवाएं महंगी है.

Also Read

पेट्रोल के दाम: जबलपुर में फिलहाल पेट्रोल 108 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है वहीं शहडोल में पेट्रोल के दाम 111 रुपए प्रति लीटर है और मध्य प्रदेश का सबसे महंगा पेट्रोल अनूपपुर में 112 प्रति लीटर की दर पर बेचा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात को गलत नहीं कहा जा सकता और इसके अनुसार मध्यप्रदेश में दूसरे राज्यों की अपेक्षा वेट के जरिए प्रति लीटर 8 से 10 रुपए ज्यादा वसूला जा रहा है. एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता को अपनी योजनाओं के जरिए खुशहाल करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ जनता की जेब पर ही ना कर डाला जा रहा है इस बात का खुलासा प्रधानमंत्री के भाषण से स्पष्ट हो रहा है.

Last Updated : Jun 28, 2023, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.