जबलपुर। तत्कालीन बीजेपी सरकार में स्वीकृत हुए सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का 21 सितंबर को सीएम कमलनाथ शुभारंभ करेंगे. मेडिकल कॉलेज परिसर में बने इस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को करीब डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बनाया गया है.
डेढ़ सौ करोड़ की लागत से इस अस्पताल का करीब दो साल पहले तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमि पूजन किया था. इस अस्पताल की लागत डेढ़ सौ करोड़ रुपए है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के परिसर में करीब 17037 वर्ग फीट एरिया में इस अस्पताल का निर्माण किया गया है.
अस्पताल में 206 बिस्तर और 19 ओपीडी बनाए गए हैं. जबकि अस्पताल में सबसे आधुनिक ऑपरेशन थिएटर भी तैयार किए गए हैं. अस्पताल में सात विभाग बनाए गए हैं. जिसमें मरीज के आने के बाद उसकी हर एक गंभीर बीमारी का इलाज अस्पताल में किया जाएगा. इस अस्पताल शुरु होने से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में और सुधार होगा.
क्योंकि सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल के बनने से न सिर्फ गरीब तबके के मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा, बल्कि ईलाज के लिए मरीजों को जबलपुर से बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा. शुभारंभ कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ. वित्त मंत्री तरुण भनोट, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया भी मौजूद रहेंगे.