ETV Bharat / state

जबलपुर में अचानक हुई तेज बारिश, मौसम विभाग ने पहली ही दी थी चेतावनी - जबलपुर मौसम

एमपी के जबलपुर में आज बिना मौसम की बरसात हुई. मौसम विभाग ने आज की बारिश को लेकर दो दिन पहले ही यह चेतावनी जारी की थी.

rain
बारिश
author img

By

Published : May 8, 2021, 11:55 PM IST

जबलपुर। आज बिन मौसम बादल जमकर बरसे. हालांकि मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही यह चेतावनी जारी की थी कि जबलपुर और पूर्वी मध्य प्रदेश का मौसम अचानक बदल रहा है. इसके ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसलिए पूरी संभावना है कि यहां बारिश हो सकती है.

दोपहर बाद हुई तेज बारिश।

झमाझम हुई बारिश
दोपहर लगभग 3:30 बजे तक तेज गर्मी थी और लू चल रही थीं, लेकिन अचानक ही हवा चली और आसमान में बादल छा गए. देखते ही देखते महज 15 मिनट में बारिश शुरू हो गई, जो लगभग 1 घंटे तक चली. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी आ गया. हालांकि कोरोना कर्फ्यू की वजह से सड़कों पर आवाजाही नहीं थी. इस बेमौसम बारिश ने किसी को भिगाया तो नहीं, लेकिन तेज गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी. मई का महीना सबसे ज्यादा गर्म माना जाता है. बीते दो दिनों से जबलपुर में तापमान 41 डिग्री बना हुआ था, लेकिन बारिश होने की वजह से तापमान में भारी गिरावट हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में यह बदलाव 11 तारीख तक देखने को मिलेगा और 11 तारीख के बाद मौसम दोबारा गर्मी का बनेगा और तेज गर्मी पड़ेगी.

बेमौसमी बारिश से परेशान अन्नदाता, ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों में भारी नुकसान

अंतिम संस्कार में बाधा बनी बारिश
अचानक से बदले हुए मौसम की वजह से और किसी को तो समस्या नहीं हुई, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से जिन लोगों की मृत्यु हुई है. उनके अंतिम संस्कार में जरूर बाधा पड़ी. जिन लोगों की अंतिम संस्कार खुले में किए जा रहे थे, वहां पानी की वजह से चिताओं की आग ठंडी हो गई. लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.

जबलपुर। आज बिन मौसम बादल जमकर बरसे. हालांकि मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही यह चेतावनी जारी की थी कि जबलपुर और पूर्वी मध्य प्रदेश का मौसम अचानक बदल रहा है. इसके ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, इसलिए पूरी संभावना है कि यहां बारिश हो सकती है.

दोपहर बाद हुई तेज बारिश।

झमाझम हुई बारिश
दोपहर लगभग 3:30 बजे तक तेज गर्मी थी और लू चल रही थीं, लेकिन अचानक ही हवा चली और आसमान में बादल छा गए. देखते ही देखते महज 15 मिनट में बारिश शुरू हो गई, जो लगभग 1 घंटे तक चली. बारिश की वजह से सड़कों पर पानी आ गया. हालांकि कोरोना कर्फ्यू की वजह से सड़कों पर आवाजाही नहीं थी. इस बेमौसम बारिश ने किसी को भिगाया तो नहीं, लेकिन तेज गर्मी से परेशान लोगों को राहत दी. मई का महीना सबसे ज्यादा गर्म माना जाता है. बीते दो दिनों से जबलपुर में तापमान 41 डिग्री बना हुआ था, लेकिन बारिश होने की वजह से तापमान में भारी गिरावट हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में यह बदलाव 11 तारीख तक देखने को मिलेगा और 11 तारीख के बाद मौसम दोबारा गर्मी का बनेगा और तेज गर्मी पड़ेगी.

बेमौसमी बारिश से परेशान अन्नदाता, ओलावृष्टि से सब्जी की फसलों में भारी नुकसान

अंतिम संस्कार में बाधा बनी बारिश
अचानक से बदले हुए मौसम की वजह से और किसी को तो समस्या नहीं हुई, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से जिन लोगों की मृत्यु हुई है. उनके अंतिम संस्कार में जरूर बाधा पड़ी. जिन लोगों की अंतिम संस्कार खुले में किए जा रहे थे, वहां पानी की वजह से चिताओं की आग ठंडी हो गई. लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.