जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बीच पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने मझौली पाटन की जनता को अत्याधुनिक एंबुलेंस की सौगात दी है. यह एंबुलेंस हाईटेक सामानों से लैस की गई है. मंगलवार को पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर पाटन विधानसभा के लिए रवाना किया. अब पाटन-मझौली के ग्रामीणों को इलाज के लिए शहर आने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि स्थानीय विधायक अजय विश्नोई ने कोरोना काल के समय दो एंबुलेंस पाटन-मझौली की जनता को दी है. इस एंबुलेंस में खासियत यह है कि इसमें एक साथ दो मरीजों को शिफ्ट किया जा सकता है. इसके अलावा एंबुलेंस में ऑक्सीजन-सक्सन सहित कई और खूबियां भी हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के भीतर ही डॉक्टर मरीजों का इलाज कर सकते हैं.
कोरोना से जिंदगी की जंग हारी मां और दो बेटियां
भाजपा कार्यकर्ता करेंगे एंबुलेंस का संचालन
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और पाटन विधायक अजय विश्नोई ने बताया कि एंबुलेंस संचालन के लिए पाटन क्षेत्र में करीब 27 बीजेपी कार्यकर्ता सामने आए हैं, जो कि हर साल अपनी तरफ से पांच-पांच हजार रुपये एंबुलेंस के संचालन में खर्च करेंगे. वहीं मझोली अस्पताल को दी गई एंबुलेंस के लिए भी 21 भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर साल 5-5 हजार रुपये राशि देने का फैसला किया है.
पूर्व मंत्री ने दिखाई हरी झंडी
पाटन-मझौली के ग्रामीणों को मिली एंबुलेंस की सेवा पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल के समय जब एंबुलेंस एक बहुत जरूरी सेवा बन गई है, तो ठीक उस समय विधायक अजय विश्नोई का ग्रामीणों को एंबुलेंस देना यह वाकई में खुशी की बात है. कलेक्टर ने अजय विश्नोई को धन्यवाद दिया है. पाटन विधानसभा के ग्रामीणों को मिली नई एंबुलेंस की सौगात के दौरान पूर्व मंत्री सहित कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे.