ETV Bharat / state

जबलपुर की रहने वाली महिला ने बनाया 'केक बम', सोशल मीडिया से मिल रहे कई ऑर्डर - जबलपुर न्यूज

जबलपुर के घमापुर में एक घरेलू महिला ने बम की सूरत के केक बनाए हैं. जो इस दिवाली पर आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं.

दिवाली पर विशेष बम केक
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 7:12 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 8:37 PM IST

जबलपुर। शहर में दिवाली कि धूम जबरदस्त नजर आ रही है. बाजार सज गये हैं. और चारों तरफ दिवाली का सामान बाजारों में नजर आ रहा है. ज्यादातर सामान्य चीजें हैं जो पहले भी देखी जा चुकी है. लेकिन एक विशेष केक इन दिनों जबलपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है यह है केक बम मतलब बम की शक्ल में केक. इसे एक घरेलू महिला ने बनाया है. इस अजीबोगरीब मिठाई के लिए लगातार बड़ी मांग आ रही है.

जबलपुर की रहने वाली महिला ने बनाया 'केक बम'

शहर के घमापुर में रहने वाली शिवांगी कुलकर्णी शौकिया तौर पर केक बनाती हैं और केक बनाने की एक्सपर्ट है इन्होंने केक को नई शक्ल दी है जो दिवाली के त्योहार से पूरी तरह से मैच करती है. जिसमें पहले केक को एक शेप दिया जाता है इसके बाद इस पर चॉकलेट की परत चढ़ाई जाती है और फिर इसे अनार, रस्सी बम, रॉकेट, लक्ष्मी बम, जैसी शक्लों में बना दिया जाता है. इसमें शिवांगी कुछ स्टीकर्स भी लगाती है. ताकि देखने वाले को एहसास ही ना हो कि यह बम नहीं है बल्कि केक है.

शिवांगी को सोशल मीडिया के जरिए ही ऑर्डर्स मिल जाते हैं. और वह लोगों को अलग-अलग शक्ल सूरत में केक बनाकर देतीं हैं. शिवांगी का कहना है कि उन्हें यह कला अपनी मम्मी और नानी से सीखने को मिली थी. इसके बाद उन्होंने इसमें कुछ प्रयोग किए और अब वे केक बनाने की फील्ड में माहिर हो गई है. उनका कहना है कि वह ज्यादातर ऐसे सामान का इस्तेमाल करती है. जिसमें कुछ भी नुकसानदायक ना हो.

जबलपुर। शहर में दिवाली कि धूम जबरदस्त नजर आ रही है. बाजार सज गये हैं. और चारों तरफ दिवाली का सामान बाजारों में नजर आ रहा है. ज्यादातर सामान्य चीजें हैं जो पहले भी देखी जा चुकी है. लेकिन एक विशेष केक इन दिनों जबलपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है यह है केक बम मतलब बम की शक्ल में केक. इसे एक घरेलू महिला ने बनाया है. इस अजीबोगरीब मिठाई के लिए लगातार बड़ी मांग आ रही है.

जबलपुर की रहने वाली महिला ने बनाया 'केक बम'

शहर के घमापुर में रहने वाली शिवांगी कुलकर्णी शौकिया तौर पर केक बनाती हैं और केक बनाने की एक्सपर्ट है इन्होंने केक को नई शक्ल दी है जो दिवाली के त्योहार से पूरी तरह से मैच करती है. जिसमें पहले केक को एक शेप दिया जाता है इसके बाद इस पर चॉकलेट की परत चढ़ाई जाती है और फिर इसे अनार, रस्सी बम, रॉकेट, लक्ष्मी बम, जैसी शक्लों में बना दिया जाता है. इसमें शिवांगी कुछ स्टीकर्स भी लगाती है. ताकि देखने वाले को एहसास ही ना हो कि यह बम नहीं है बल्कि केक है.

शिवांगी को सोशल मीडिया के जरिए ही ऑर्डर्स मिल जाते हैं. और वह लोगों को अलग-अलग शक्ल सूरत में केक बनाकर देतीं हैं. शिवांगी का कहना है कि उन्हें यह कला अपनी मम्मी और नानी से सीखने को मिली थी. इसके बाद उन्होंने इसमें कुछ प्रयोग किए और अब वे केक बनाने की फील्ड में माहिर हो गई है. उनका कहना है कि वह ज्यादातर ऐसे सामान का इस्तेमाल करती है. जिसमें कुछ भी नुकसानदायक ना हो.

Intro:दिवाली पर जबलपुर में केक बम्स एक घरेलू महिला ने बम की सूरत के केक बनाए हैं इस अजीबोगरीब मिठाई के लिए लगातार आ रही है बड़ी मांग


Body:जबलपुर दिवाली के बाजार सज गई हैं और चारों तरफ दिवाली का सामान बाजारों में नजर आ रहा है ज्यादातर सामान्य चीजें हैं जो पहले भी देखी जा चुकी हैं लेकिन एक विशेष केक इन दिनों जबलपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है यह है केक बम मतलब बम की शक्ल में केक

जबलपुर के घमापुर में रहने वाली शिवांगी कुलकर्णी शौकिया तौर पर केक बनाती हैं और केक बनाने की एक्सपर्ट है इन्होंने केक को नई शक्ल दी है जो दिवाली के त्यौहार से पूरी तरह से मैच करती है दरअसल शिवांगी ने केक को बमों की शक्ल में बनाया है पहले केक को एक सेव दिया जाता है इसके बाद इस पर चॉकलेट की परत चढ़ाई जाती है और फिर इसे अनार रस्सी बम रॉकेट लक्ष्मी बम जैसी शक्लों में बना दिया जाता है इसमें शिवांगी कुछ स्टीकर्स भी लगाती हैं ताकि देखने वाले को सहसा एहसास ही ना हो कि यह बम नहीं है बल्कि केक्स हैं

शिवांगी को सोशल मीडिया के जरिए ही ऑर्डर्स मिल जाते हैं और वह लोगों को अलग-अलग शक्ल सूरत में केक बना कर देती हैं शिवांगी का कहना है कि उन्हें यह कला अपनी मम्मी और नानी से सीखने को मिली थी और इसके बाद उन्होंने इसमें कुछ प्रयोग किए और अब वे केक बनाने की फील्ड में माहिर हो गई हैं उनका कहना है कि वह ज्यादातर ऐसे सामान का इस्तेमाल करती हैं जिसमें कुछ भी नुकसानदायक ना हो


Conclusion:बाइट शिवांगी कुलकर्णी
Last Updated : Oct 22, 2019, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.