ETV Bharat / state

किसान की मौत के मामले में SP पर गिरी गाज, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

जबलपुर में किसान की मौत के मामले में एसपी अमित सिंह को हटा दिया है. उनकी जगह सिद्धार्थ बहुगुणा को नया एसपी बनाया गया है. इसके साथ ही पांच पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए कैंट सीएसपी को निर्देशित किया गया है.

Action in case of death of farmer
किसान के मौत के मामले में कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 9:20 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 9:25 PM IST

जबलपुर। शहर में लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में पुलिस ने एक किसान की बेरहमी से पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई से किसान गंभीर रुप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले में जबलपुर एसपी अमित सिंह को हटा दिया गया है. उनकी जगह सिद्धार्थ बहुगुणा को नया एसपी बनाया गया है. इसके साथ ही पांच पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए कैंट सीएसपी को निर्देशित किया गया है.

किसान की मौत के मामले में कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात को तिलहरी गांव में जब किसान बंशी कुशवाहा अपने खेत में बंधी गाय को चारा पानी देकर घर लौट रहा था, उसी समय थाना गोराबाजार की पुलिस ने किसान के साथ मारपीट की थी, जिसमें किसान गंभीर रुप से घायल हो गया था. किसान एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई.

किसान बंशीलाल ने इलाज के दौरान एक वीडियो में कई पुलिसकर्मियों के नाम लिए थे. इसी वीडियो के आधार पर एसपी अमित सिंह ने गोराबाजार थाने में पदस्थ एक ASI,3 प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है. साथ ही इस घटना की जांच के लिए सीएसपी कैंट को निर्दशित किया है. बाद में एसपी अमित सिंह को भी हटा दिया गया है.

बंशीलाल की मौत पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है. वही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि शिवराज के आते ही किसानों का दमन शुरू हो गया है.

जबलपुर। शहर में लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में पुलिस ने एक किसान की बेरहमी से पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई से किसान गंभीर रुप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. मामले में जबलपुर एसपी अमित सिंह को हटा दिया गया है. उनकी जगह सिद्धार्थ बहुगुणा को नया एसपी बनाया गया है. इसके साथ ही पांच पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया गया है. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के लिए कैंट सीएसपी को निर्देशित किया गया है.

किसान की मौत के मामले में कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात को तिलहरी गांव में जब किसान बंशी कुशवाहा अपने खेत में बंधी गाय को चारा पानी देकर घर लौट रहा था, उसी समय थाना गोराबाजार की पुलिस ने किसान के साथ मारपीट की थी, जिसमें किसान गंभीर रुप से घायल हो गया था. किसान एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई.

किसान बंशीलाल ने इलाज के दौरान एक वीडियो में कई पुलिसकर्मियों के नाम लिए थे. इसी वीडियो के आधार पर एसपी अमित सिंह ने गोराबाजार थाने में पदस्थ एक ASI,3 प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है. साथ ही इस घटना की जांच के लिए सीएसपी कैंट को निर्दशित किया है. बाद में एसपी अमित सिंह को भी हटा दिया गया है.

बंशीलाल की मौत पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही है. वही मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सरकार की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि शिवराज के आते ही किसानों का दमन शुरू हो गया है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.