जबलपुर। जिले के बेलखेड़ा थाना अंतर्गत 12 जुलाई की रात को ग्राम कूड़ाकलां में रेत निकासी को लेकर विवाद हो गया था. इस विवाद में भाजपा की पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह के बेटे गोलू सिंह सहित करीब 20 लोग अपनी गाड़ी में बंदूकों से लेश होकर कूड़ा कला गांव पहुंचे और गांव में फायरिंग कर दी.
इधर गांव में हुए विवाद की सूचना पर बेलखेड़ा थाना पुलिस कूड़कला गांव पहुंचती है जहां राजकुमार पुलिस को बताता है कूड़ाघाट से रेत निकालने का काम लंबे समय से चल रहा था, चूंकि वर्तमान में रेत निकासी की शासकीय नीलामी बंद हो चुकी है नर्मदा के विभिन्न घाटों में कई पार्टनर मिलकर रेत निकासी का काम राॅयल्टी एवं टोकन के माध्यम से करते हैं तथा विक्रय हेतु ले जाते हैं.
12 जुलाई की रात 8-10 गाड़ियां गांव पहुंचती हैं. प्रत्येक गाड़ियों में लगभग 8-10 लोग बैठे हुये थे सभी गाली गलौज करते हुए चिल्ला चिल्ला कर कहने लगे कि आज पूरे गांव को मार डालेंगे और हत्या कर देने के इरादे से गोलियां चलाना शुरू कर दीं. पूर्व भाजपा विधायक अनुराग उर्फ गोलू अपने हाथ में बंदूक से उसकी हत्या करने की नियत से उस पर गोली चलाता. फायरिंग में आशीष राजपूत के बाए हाथ की कलाई में गोली लगती है. गांव में फायरिंग करने के बाद आरोपी व उनके साथ अन्य लगभग 40-50 लोग थे जो अपने अपने साथ हथियार एवं लाठी डंडा लेकर आये थे, सभी 3 गाड़ी छोड़कर भाग गये हैं.
इस बलवा में शामिल 11 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है जबकि मुख्य आरोपी अनुराग सिंह उर्फ गोलू एवं अन्य 4 आरोपियों को आज बेलखेड़ा के पास से क्राइम ब्रांच और बेलखेड़ा थाना पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है.