जबलपुर। खूब-पढ़े-खूब बढ़ें, स्कूल चले हम, यह सोचकर बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं, पर उनके स्कूलों पर चोरों की तिरछी नजर पड़ गई है, ऐसे में बच्चे डिजिटल पढ़ाई से महरूम हो रहे हैं, जबलपुर के आधा दर्जन से ज्यादा स्कूलों के स्मार्ट क्लास (Smart Class) में लगे उपकरण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है. इतना ही नहीं स्कूल के कंप्यूटर-प्रिंटर भी चोर उठा ले गए. शिकायत के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है, लेकिन स्मार्ट सिटी के डिजिटल होते स्मार्ट चोरों तक पहुंचना आसान नहीं है.
संस्कृत की पाठशाला का अनोखा स्टूडेंट, वेद-शास्त्रों की शिक्षा लेने आता है तोता, देखिए Video
चोरी के बाद छात्रों की स्मार्ट क्लास बन्द
मध्यप्रदेश सरकार ने बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन देने के लिए स्कूलों को डिजिटल उपकरण से सुसज्जित किया था, जिसका उद्देश्य बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई करवाना था, पर चोरों ने बच्चों की शिक्षा को प्रभावित करते हुए स्कूल (Smart Government School) में रखी स्मार्ट टीवी, यूपीएस, सेटअप बॉक्स चुरा ले गए, इतना ही नहीं स्कूल के ऑफिस में रखे कप्यूटर, प्रिंटर को भी चोरों ने नहीं छोड़ा, जिसके चलते उपकरणों के अभाव में बच्चों की स्मार्ट क्लास बन्द हो गई है.
![jabalpur smart school](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12954075_dsfasdf.jpg)
स्मार्ट क्लास बंद होने से मुरझाये चेहरा
बरगी विधानसभा क्षेत्र के घुंसोर गांव में स्थित शासकीय स्कूल (Smart Government School) में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र गरीब परिवार से हैं, यहां पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चों के परिजन एंड्रॉयड मोबाइल नहीं खरीद सकते हैं, लिहाजा स्मार्ट क्लास के लिए एकमात्र स्मार्ट टीवी का सहारा था, जिसे चोर उड़ा ले गए, स्कूल में जब से चोरी हुई है, तब से बच्चों के चेहरे मुरझाए हुए हैं, अब बच्चों की मांग है कि जल्द से जल्द चोरों की तलाश कर उनका समान वापस दिलवाया जाए, ताकि उनकी स्मार्ट क्लास फिर से शुरू हो सके.
![jabalpur smart school](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12954075_safas.jpg)
संयुक्त निदेशक के ऑफिस में चोरी
घुंसोर शासकीय स्कूल (Smart Government School) में पदस्थ प्राचार्या बताते हैं कि बीते दिनों चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए स्कूल के गेट से ऑटो लेकर अंदर दाखिल हुए और आराम से चोरी भी की, फिर बच्चों के स्मार्ट क्लास के तमाम उपकरण लेकर फरार हो गए, प्रिंसिपल ने बताया कि चोरों ने न सिर्फ उनके स्कूल में चोरी कि बल्कि जिले के आधा दर्जन से ज्यादा स्कूलों को निशाना बनाया है, इतना ही नहीं ज्वाइन डायरेक्टर के कार्यालय पर भी चोरों ने धावा बोला था.
![jabalpur smart school](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12954075_sdfas.jpg)
स्कूल में चोरी विभागीय लापरवाही
जबलपुर (Jabalpur Smart City) के एक-दो नहीं बल्कि, सात स्कूलों के स्मार्ट क्लास की सामग्री कंप्यूटर प्रिंटर सहित कीमती सामान चोर उड़ा ले गए. जानकारी के मुताबिक शासकीय स्कूल घंसौर के अलावा पिंडरई, मानेगांव, मंगेली, कैनवास के अलावा जेडी कार्यालय में भी चोरों ने सेंध लगाई है. स्कूल में हुई चोरी की घटना पर बरगी विधायक संजय यादव ने संदेह जताया है. विधायक ने कहा कि बच्चों को स्मार्ट क्लास देने के लिए निश्चित रूप से प्रशासन के साथ मिलकर प्रयास किया गया था, पर शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते एक के बाद एक कई स्कूलों में चोरी हुई है.
![jabalpur smart school](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12954075_sfg.jpg)
FIR दर्ज, चोरों की तलाश शुरू
एक के बाद एक कई सरकारी स्कूलों में हुई चोरी के चलते शिक्षा विभाग ने पुलिस में इसकी शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है, पुलिस का कहना है कि कुछ चोरों के सुराग मिले हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. निजी स्कूलों की तर्ज पर मध्यप्रदेश के शासकीय स्कूलों में भी स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गई थी, सरकार और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर लाखों रुपए खर्च भी किए, पर चोरों की तिरछी नजर ने शासन की इस योजना को बंद करा दिया, ऐसे में अब बच्चे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि पुलिस चोरों को गिरफ्तार कर उनके खोए हुए उपकरण वापस दिलवाए, ताकि उनकी स्मार्ट क्लास फिर से शुरू हो सके.