ETV Bharat / state

संगीतकार वाजिद की मौत पर सिंगर इशिता ने जताया दुख, गाना गाकर दी श्रद्धांजलि

सारेगामापा विनर इशिता विश्वकर्मा ने संगीतकार वाजिद खान के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

singer-ishita-vishwakarma-pays-tribute-to-wajid-khan-in-jabalpur
इशिता विश्वकर्मा
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 7:18 PM IST

जबलपुर। हुड-हुड दबंग दबंग ,ओ पार्टनर-ओ पार्टनर ,तेरे नैना बड़े कातिल जैसे सैकड़ों हिट गानों को अपने संगीत की माला में पिरोने वाली साजिद-वाजिद की जोड़ी टूट गई है. हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते वाजिद की मौत हो गई थी. संगीतकार वाजिद आज भले ही इस दुनिया मे न हो पर उनके गीत आज भी हजारों-लाखों लोगों के दिल-दिमाग में बसे हुए हैं. इसी कड़ी में एक रियलिटी शो की विनर इशिता विश्वकर्मा ने वाजिद को श्रद्धांजलि दी है.

सिंगर इशिता ने वाजिद खान को दी श्रद्धांजलि

2018-19 की सारेगामापा रियलिटी शो की विनर रहीं इशिता विश्वकर्मा के लिए गीतकार वाजिद गुरू से कम नहीं थे. इशिता बताती हैं कि भले ही वह शेखर के घराने में थी पर वाजिद उन्हें बहुत ही प्यार करते थे. संगीत की बारीकियों को बहुत ही सरलता से वाजिद जी दिमाग में पिरो देते थे.

इशिता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वाजिद सर हमेशा ही उससे व्हाट्सएप पर बात करते रहते थे. जिस समय संगीतकार वाजिद अस्पताल में भर्ती थे तब भी उनसे बात हुई थी पर कभी सोचा नहीं था कि संगीत के धनी वाजिद अचानक ही दुनिया छोड़कर चले जाएंगे. इशिता को जब पता चला कि उनके गुरू वाजिद का इंतकाल हो गया है, तो उन्हें बहुत दुख हुआ. अपने मेंटोर को याद करते हुए इशिता विश्वकर्मा ने उनका गाना गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

जबलपुर। हुड-हुड दबंग दबंग ,ओ पार्टनर-ओ पार्टनर ,तेरे नैना बड़े कातिल जैसे सैकड़ों हिट गानों को अपने संगीत की माला में पिरोने वाली साजिद-वाजिद की जोड़ी टूट गई है. हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते वाजिद की मौत हो गई थी. संगीतकार वाजिद आज भले ही इस दुनिया मे न हो पर उनके गीत आज भी हजारों-लाखों लोगों के दिल-दिमाग में बसे हुए हैं. इसी कड़ी में एक रियलिटी शो की विनर इशिता विश्वकर्मा ने वाजिद को श्रद्धांजलि दी है.

सिंगर इशिता ने वाजिद खान को दी श्रद्धांजलि

2018-19 की सारेगामापा रियलिटी शो की विनर रहीं इशिता विश्वकर्मा के लिए गीतकार वाजिद गुरू से कम नहीं थे. इशिता बताती हैं कि भले ही वह शेखर के घराने में थी पर वाजिद उन्हें बहुत ही प्यार करते थे. संगीत की बारीकियों को बहुत ही सरलता से वाजिद जी दिमाग में पिरो देते थे.

इशिता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि वाजिद सर हमेशा ही उससे व्हाट्सएप पर बात करते रहते थे. जिस समय संगीतकार वाजिद अस्पताल में भर्ती थे तब भी उनसे बात हुई थी पर कभी सोचा नहीं था कि संगीत के धनी वाजिद अचानक ही दुनिया छोड़कर चले जाएंगे. इशिता को जब पता चला कि उनके गुरू वाजिद का इंतकाल हो गया है, तो उन्हें बहुत दुख हुआ. अपने मेंटोर को याद करते हुए इशिता विश्वकर्मा ने उनका गाना गाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.