जबलपुर। जिले में संत रविदास जयंती अवसर पर भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली गई. अंबेडकर चौक से निकली इस यात्रा में आम लोगों के साथ समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते नजर आए. गाजे-बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में धार्मिक झांकियां भी शामिल रही.
श्रद्धालुओं का कहना था कि उनका मकसद संत रविदास की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. जिससे समाज में न ऊंच-नीच का भेद हो और न ही कोई छोटा या बड़ा हो. सभी एक समान हो. वहीं शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी और ग्वारीघाट में इसका समापन हुआ.