जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित बस अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना में करीब सात यात्री घायल हो गए हैं. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को शहपुरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां से उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है.
जबलपुर में हो रहे सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. महीने भर के अंदर जबलपुर में 4 बस सड़क हादसे हो चुके हैं. वहीं शुक्रवार को बेलखेड़ा थाना अंतर्गत चरगवां कूड़ा टमपाल के पास एक बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. बस हादसे में करीब सात यात्रियों को गंभीर चोट आई है. जिन्हें इलाज के लिये जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है.
वहीं इस मामले में उप पुलिस अधीक्षक संजीव उईके का कहना है कि बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे. बस बेलखेड़ा से जबलपुर जा रही थी. जैसे ही बस चरगवां कूड़ा टमपाल के पास पहुंची वह अनियंत्रित होकर पलट गई. हालांकि घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.