जबलपुर। जबलपुर के प्रसिद्ध पाट बाबा मंदिर में कोरोना वायरस के चलते नियम से पूजा-पाठ करवाई जा रही है. जहां मंदिर की घंट्टियों को भी प्रबंधन ने कपड़ों से ढक दिया है. इसके अलावा प्रबंधन ने मूर्ति के पास फल, फूल चढ़ाने और उन्हें छूने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.
मंदिर में प्रवेश करने पर लोगों की स्कैनिंग कर हाथों को सेनिटाइज किया जाता है. भगवान के दर्शन करने पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाता है. दर्शन के तुरंत बाद श्रद्धालुओं को तुरंत ही मंदिर से बाहर जाने के निर्देश दे दिए जाते हैं. मंदिर में बैठकर समय बिताना पूरी तरह से वर्जित किया गया है. जहां लोग पाठ बाबा के दर्शन कर तुरंत ही मंदिर के बाहर चले जाते हैं.
मंदिर में पोस्टर पर लिखे हैं नियम
मंदिर में बैनर और पोस्टर पर लिखे नियमों का पालन करने की अपील की गई है. जिसमें मंदिर में प्रवेश करने पर मास्क लगाने, मंदिर प्रांगण में स्वच्छता का ध्यान रखते हुए बार-बार साबुन से हाथ धोने और सेनिटाइज का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके अलावा मंदिर प्रांगण में अनावश्यक रूप से भ्रमण करने, मंदिर में किसी भी सामग्री को छूने, मंदिर में किसी भी तरह का प्रसाद या पवित्र जल वितरण और भजन-कीर्तन, सुंदरकांड, धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है.
नियमों का पालन ना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं है. साथ ही मंदिर प्रशासन ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की भी अपील की है.