जबलपुर। सिटी अस्पताल का संचालक सरबजीत सिंह मोखा करीब दो सप्ताह से केंद्रीय जेल में बंद था, बुधवार को एसआइटी ने कोर्ट से उसकी तीन दिन की रिमांड ली. बताया जा रहा है कि साढ़े चार घंटे चली पुलिस पूछताछ में सरबजीत सिंह मोखा रोता रहा. सूत्रों के अनुसार पूछताछ में मोखा ने कई बार इस बात का जिक्र किया कि ये मेरे खराब कर्मों की सजा है. मेरा बेटा कम उम्र में ही गलत आदतों में पड़ गया.
पूछताछ में रोता रहा मोखा
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में रोते-रोते सरबजीत ने एसआईटी के सामने कई खुलासे किए. मोखा ने कहा कि मैं महज 15 लाख रुपए में महाकौशल के सबसे अच्छे अस्पताल की साख दांव पर क्यों लगाउंगा. मोखा ने कहा कि अगर मुझे पैसों का लालच होता तो मैं कलेक्टर के कहने पर 11 लाख रुपए नहीं देता, कई बड़े वकीलों, प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया के लोगों के लाखों रुपए के बिल नहीं छोड़ता. हालांकि पुलिस मोखा के इन दांवों को उसके बचाव का तरीका मान रही है.
जानकारी लगते ही फेंक दिए थे इंजेक्शन
सूत्रों के मुताबिक सरबजीत सिंह मोखा के सिटी अस्पताल में देवेश आठ महीने पहले ही काम पर लगा था. सरबजीत सिंह मोखा ने बताया कि जैसे ही उसे पता चला कि गुजरात मे नकली इंजेक्शन को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है वैसे ही उसने देवेश चौरसिया से इस मामले में जानकारी मांगी थी. जिस पर पता चला कि ये भी वही इंजेक्शन है, इसके बाद मोखा ने इंजेक्शन को नष्ट कर फिंकवा दिया था.
नकली रेमडेसिविर केस: तीन दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी सरबजीत, पिता-पुत्र से साथ में होगी पूछताछ
सीएम के जबलपुर आने से हुई FIR
एसआईटी की पूछताछ के दौरान सरबजीत सिंह मोखा ने आरोप लगाया कि सीएम शिवराज सिंह के अचानक जबलपुर आने से मुझ पर FIR हुई. मीडिया में सिटी अस्पताल सुर्खियों में आने के कारण मुझपर रासुका लगाई गई. मोखा ने रोते हुए कहा कि पूरे महाकौशल का इलाज मेरे अस्पताल में हुआ है और जब मुझे कोरोना हुआ तो मुझे जेल के कमरे में डाल दिया गया. मोखा ने कहा कि जैसे ही नकली इंजेक्शन का रिएक्शन हुआ था उसने उस स्लॉट वाले इंजेक्शन अलग कर दिए थे.
मोखा का मोबाइल होगा जब्त
एसआईटी सरबजीत सिंह मोखा को जल्द ही उन स्थानों पर ले जाएगी जहां उसने इंजेक्शन फिकवाए थे. इसके अलावा सिटी अस्पताल में रखे मोखा के मोबाइल को भी जल्द जब्त किया जाएगा. सरबजीत सिंह में बताया कि सोनिया खत्री मेरी गोद ली हुई बेटी है, मैंने ही उसका कन्यादान किया है, आर्यसमाज मंदिर में शादी करवाई और इसी के चलते वह उस पर सबसे अधिक भरोसा करता था.