जबलपुर। खुफिया एजेंसियों ने नागरिक संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ जबलपुर सहित देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों में SDPI (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) संगठन की भूमिका संदिग्ध बताई गई है. जिससे जुड़े लोग देशभर में हुए हिंसक प्रदर्शनों में शामिल थे. जिसके चलते इस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इरफान उल हक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं गृह मंत्रालय ने खूफिया एजेंसियों के इनपुट पर जांच के निर्देश दिए हैं.
20 दिसंबर को शहर में हुए विरोध प्रदर्शन में हिंसक प्रदर्शन हुए थे, जिसमें SDPI संगठन शामिल पाया गया है. इस संगठन के अध्यक्ष ने जबलपुर में 13 दिसंबर से ही नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने की शुरुआत कर दी थी. वहीं पुलिस ने करीब 500 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आरोपी इरफान उल हक जो जबलपुर का रहने वाला है, अभी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है. वहीं एसपी अमित सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है,जिसमें इस संगठन से जुड़े और भी लोगो के नाम सामने आएंगे.