जबलपुर। जबलपुर में एक धार्मिक संस्था ने आपस में चंदा एकत्रित करके ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदा है, एक ऑक्सीजन सिलेंडर करीब 7 हजार रूपये का आता है, अब इसे जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दिया जा रहा है. इस सामाजिक संस्था के पास 6 सिलेंडर हैं, और इनकी लगातार बुकिंग हो रही है. जो लोग घरों में कोरोना वायरस की वजह से बीमार पड़े हुए हैं. वह इस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं.
ऑक्सीजन सिलेंडर की समस्या का समाधान धार्मिक संस्था द्वारा किया गया है. यह अपने आप में अनोखा प्रयास है, और कोरोना वायरस की इस विकट समस्या में एक बेहतर समाधान है. जैन समाज की धार्मिक संस्था अपने स्तर पर एक कोविड-19 के इलाज का सेंटर भी बनाना चाहती है. जहां लोग दान करने को भी तैयार हैं. बताया जा रहा है कि संस्था के पास खुद की धर्मशालाएं भी हैं. लेकिन जरूरी मेडिकल सलाह इन्हें नहीं मिल पा रही है, वहीं लोगों का कहना है कि अगर जरूरी सुविधा मिल जाए तो धार्मिक स्तर पर एक अस्पताल बनकर तैयार है.
गौरतलब है कि ऑक्सीजन सिलेंडर बाजार में मिलने वाला सामान नहीं है. इसे या तो इंडस्ट्री को दिया जाता है या फिर अस्पतालों को दिया जाता है. ऐसे में जो लोग घरों में इलाज करा रहे हैं उनके सामने ऑक्सीजन सिलेंडर एक बड़ी समस्या बनी हुई है. लिहाजा शहर के लोगों को अब राहत मिली है.