ETV Bharat / state

Ram Navami 2023: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नर्मदा में लगाई डुबकी, भीड़ को नियंत्रत करने में छूटे पुलिस के पसीने - धीरेंद्र शास्त्री की जबलपुर में कथा

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों जबलपुर के पनागर में भागवत कथा कर रहे हैं. आज गुरुवार को रामनवमी के मौके पर उन्होंने जबलपुर के ग्वारीघाट में पहुंचकर नर्मदा स्नान किया. इस दौरान भक्तों ने भी नर्मदा में छलांग लगा दी, जिससे सुरक्षा में लगे जवानों को स्थिति संभालने में काफी परेशान हुई.

Dhirendra Shastri snan in Narmada river
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नर्मदा में लगाई डुबकी
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 5:32 PM IST

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नर्मदा में लगाई डुबकी

जबलपुर। पंडित धीरेंद्र शास्त्री जबलपुर के ग्वारीघाट में नर्मदा दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अचानक वह नर्मदा जी में डुबकी लगाने के लिए नदी में उतर गए. देखते ही देखते उनके कई भक्तों ने भी नर्मदा में छलांग लगा दी. एक भक्त तो तैरकर उनके पास पहुंचा. उसे देखकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री डर गए. वहीं युवक ने नर्मदा नदी में ही उनसे आशीर्वाद मांगा.

भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रही पुलिस: धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में मध्य प्रदेश पुलिस के जवान भी लगे हुए हैं. अचानक से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नर्मदा स्नान करने की वजह से जवानों को खासी समस्या का सामना करना पड़ा. आसपास की भीड़ को रोकने के लिए भी पुलिस को लोगों को समझाना पड़ा. बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद पाने के लिए हजारों लोग देर रात तक उस कॉलेज में पहुंच रहे हैं जहां वीरेंद्र शास्त्री ठहरे हुए हैं. रात भर यहां हल्की भगदड़ का माहौल बना रहता है. पुलिस को कई बार भीड़ को तितर-बितर करने के लिए धक्का-मुक्की करनी पड़ती है.

Also Read: इन खबरों पर डालें एक नजर

चमत्कारी बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे नेता: बुधवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पनागर में एक रोड शो भी किया था. जिसमें उन्होंने सड़क पर निकल कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. जबलपुर में इन दिनों रामनवमी की वजह से पहले ही धार्मिक माहौल है और धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन की वजह से धार्मिक माहौल दोगुना हो गया है. बागेश्वर धाम सरकार से आशीर्वाद लेने के लिए जबलपुर के नेताओं में होड़ लगी है. क्योंकि सभी को लग रहा है की चमत्कारी बाबा का चमत्कार चुनाव में उनके पक्ष में परिणाम घोषित करवा देगा.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नर्मदा में लगाई डुबकी

जबलपुर। पंडित धीरेंद्र शास्त्री जबलपुर के ग्वारीघाट में नर्मदा दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान अचानक वह नर्मदा जी में डुबकी लगाने के लिए नदी में उतर गए. देखते ही देखते उनके कई भक्तों ने भी नर्मदा में छलांग लगा दी. एक भक्त तो तैरकर उनके पास पहुंचा. उसे देखकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री डर गए. वहीं युवक ने नर्मदा नदी में ही उनसे आशीर्वाद मांगा.

भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रही पुलिस: धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में मध्य प्रदेश पुलिस के जवान भी लगे हुए हैं. अचानक से पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नर्मदा स्नान करने की वजह से जवानों को खासी समस्या का सामना करना पड़ा. आसपास की भीड़ को रोकने के लिए भी पुलिस को लोगों को समझाना पड़ा. बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद पाने के लिए हजारों लोग देर रात तक उस कॉलेज में पहुंच रहे हैं जहां वीरेंद्र शास्त्री ठहरे हुए हैं. रात भर यहां हल्की भगदड़ का माहौल बना रहता है. पुलिस को कई बार भीड़ को तितर-बितर करने के लिए धक्का-मुक्की करनी पड़ती है.

Also Read: इन खबरों पर डालें एक नजर

चमत्कारी बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंच रहे नेता: बुधवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पनागर में एक रोड शो भी किया था. जिसमें उन्होंने सड़क पर निकल कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. जबलपुर में इन दिनों रामनवमी की वजह से पहले ही धार्मिक माहौल है और धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन की वजह से धार्मिक माहौल दोगुना हो गया है. बागेश्वर धाम सरकार से आशीर्वाद लेने के लिए जबलपुर के नेताओं में होड़ लगी है. क्योंकि सभी को लग रहा है की चमत्कारी बाबा का चमत्कार चुनाव में उनके पक्ष में परिणाम घोषित करवा देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.