जबलपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद राकेश सिंह ने जीत दर्ज करने बाद मां नर्मदा का आशीर्वाद लेने पहुंचे. उन्होने अपनी पत्नी के साथ मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर जीत के लिए धन्यावाद दिया. राकेश सिंह ने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि उन्हें मां नर्मदा के तट पर जन्म लेने का अवसर मिला है.
राकेश सिंह का कहना है कि मां के आशीर्वाद से एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश में 29 में से 28 सीटें जीतने पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जो लक्ष्य था उसे उन्होंने पूरा किया है. इसलिए एक बार फिर से मां को नमन करने आया हूं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस के विवेक तन्खा को पिछले साल के मुकाबले दोगुने मतों से हराया है. राकेश सिंह ने 4 लाख 54 हजार 744 वोटों से इस बार विवेक तन्खा को हराया है. पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें 2 लाख 08 हजार 639 वोट मिले थे. राकेश सिंह हर काम को शुरू करने से पहले मां नर्मदा के शरण में जरूर जाते है. अपने प्रचार-प्रसार का आगाज करने से पहले राकेश सिंह ने मां नर्मदा का पूजन किया था और आज फिर जीत के बाद सबसे पहले राकेश सिंह मां नर्मदा का आशीर्वाद लेने पहुंचे.