जबलपुर। आज कांग्रेस का स्थापना दिवस है, इस मौके पर देशभर में कांग्रेस संविधान बचाओ रैली कर रही है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के सलाहकार खुद मान रहे हैं कि देश में भीषण आर्थिक संकट है, इसलिए देश की जनता भाजपा को नकार रही है. सांसद ने कहा कि कभी भाजपा ये नारा दिया करती थी कि वो कांग्रेस मुक्त भारत बनाएगी, अब ऐसा लगता है कि देश बीजेपी के चंगुल से छूटता जा रहा है.
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि भाजपा अपनी नीतियों से लोगों को बांटने का काम कर रही है. भाजपा के आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने माना है कि देश भीषण आर्थिक संकट से गुजर रहा है. विवेक तन्खा का कहना है कि जनता इस बात को समझ चुकी है कि भाजपा की नीतियों की वजह से देश की आर्थिक स्थिति खराब हुई है. इसलिए कई राज्यों में लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है.