ETV Bharat / state

राहुल सिंह लोधी ने कांग्रेस को बताया डूबती नैया

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल सिंह लोधी ने कहा की पार्टी को गर्त में पहुंचाने का जिम्मेदार और को ई नही बल्की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के युवराज राहुल गांधी ही हैं

Rahul Singh Lodhi targeted Rahul Gandhi
राहुल सिंह लोधी
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 6:49 PM IST

जबलपुर। कांग्रेस डूबती नैया साबित हो गई है और पार्टी को गर्त में पहुंचाने का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के ही पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के युवराज राहुल गांधी ही हैं, ये आरोप लगाए हैं मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी ने.

राहुल सिंह लोधी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
कांग्रेस में नहीं है संगठन

जबलपुर प्रवास पर पहुंचे राहुल सिंह लोधी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं बची है और उसकी जनविरोधी नीतियों से जनता अब पूरी तरह से वाकिफ हो चुकी है. उन्होंने संगठन के विस्तार से लेकर पार्टी के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा है कि परिवारवाद ने कांग्रेस को हाशिए पर ला दिया है.

स्थापना दिवस पर कांग्रेस थे विदेश में

राहुल सिंह लोधी ने कहा है कि जब पूरे देश में कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मना रही थी तब पार्टी के युवराज विदेश की यात्रा कर रहे थे. राहुल सिंह लोधी ने पार्टी द्वारा बनाए जाने वाले भारी-भरकम पदाधिकारियों की संख्या को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा है कि सैकड़ों की तादाद में महामंत्री और उपाध्यक्ष जैसे पदाधिकारी बनाए जा रहे हैं और एक-एक जिले में 15-15 अध्यक्षों की घोषणा की जा रही है.

खाट पंचायत पर भी राहुल सिंह ने ली चुटकी

राहुल सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किए गए खाट पंचायत के ऐलान पर भी चुटकी ली. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अगर किसानों की ही चिंता होती तो वे अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान किसानों का कर्जा माफ कर देते.

राहुल गांधी द्वारा 10 दिन के भीतर कर्ज माफी की घोषणा के बावजूद प्रदेश में किसानों को कोई राहत नहीं दी गई है. मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी ने वेयरहाउसिंग के कामकाज को लेकर जल्द ही सुधार लाने का दावा किया है.

जबलपुर। कांग्रेस डूबती नैया साबित हो गई है और पार्टी को गर्त में पहुंचाने का जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस के ही पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के युवराज राहुल गांधी ही हैं, ये आरोप लगाए हैं मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी ने.

राहुल सिंह लोधी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
कांग्रेस में नहीं है संगठन

जबलपुर प्रवास पर पहुंचे राहुल सिंह लोधी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं बची है और उसकी जनविरोधी नीतियों से जनता अब पूरी तरह से वाकिफ हो चुकी है. उन्होंने संगठन के विस्तार से लेकर पार्टी के कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा है कि परिवारवाद ने कांग्रेस को हाशिए पर ला दिया है.

स्थापना दिवस पर कांग्रेस थे विदेश में

राहुल सिंह लोधी ने कहा है कि जब पूरे देश में कांग्रेस अपना स्थापना दिवस मना रही थी तब पार्टी के युवराज विदेश की यात्रा कर रहे थे. राहुल सिंह लोधी ने पार्टी द्वारा बनाए जाने वाले भारी-भरकम पदाधिकारियों की संख्या को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा है कि सैकड़ों की तादाद में महामंत्री और उपाध्यक्ष जैसे पदाधिकारी बनाए जा रहे हैं और एक-एक जिले में 15-15 अध्यक्षों की घोषणा की जा रही है.

खाट पंचायत पर भी राहुल सिंह ने ली चुटकी

राहुल सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा किए गए खाट पंचायत के ऐलान पर भी चुटकी ली. उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अगर किसानों की ही चिंता होती तो वे अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान किसानों का कर्जा माफ कर देते.

राहुल गांधी द्वारा 10 दिन के भीतर कर्ज माफी की घोषणा के बावजूद प्रदेश में किसानों को कोई राहत नहीं दी गई है. मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी ने वेयरहाउसिंग के कामकाज को लेकर जल्द ही सुधार लाने का दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.