जबलपुर। अपने जुर्मों की सजा भुगत रहे कैदी, कोरोना संक्रमण की सजा न भुगतें, इसके इंतज़ाम जबलपुर केंद्रीय जेल में देखने को मिल रहे हैं. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस केंद्रीय जेल का प्रशासन इस प्रयास में जुटा है कि, दुनिया के कई देशों की सीमाएं लांघ चुके कोरोना को जेल के अंदर एंट्री न मिल पाए.
ऐसे में कैदियों की सुरक्षा के मद्देनजर ही इंदौर से रासुका के तहत जबलपुर जेल शिफ्ट किए गए एक कैदी को सीधा जबलपुर जेल के अंदर दाखिल नहीं किया गया, उसे स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहले अस्पताल भेजा गया, जहां वह कोरोना से संक्रमित निकला.
जेल के कैदी चेहरे पर मॉस्क लगाकर जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं, वहीं जेल में उनके परिजनों से होने वाली मुलाकातों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. इसके अलावा कोरोना से जागरूकता को लेकर एक पोस्टर बनाया गया है, जिसमे बिंदुवार जरूरी जानकारियां दी गई हैं. कोरोना से सावधानियों को लेकर दी गई इन जानकारियों का पालन सभी कैदी बड़ी शिद्दत से कर रहे हैं.