जबलपुर। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए भारत सरकार लोगों को न सिर्फ कोरोना से बचने की सलाह दे रही है, बल्कि वैक्सीन को लेकर जागरूक भी कर रही है. अब आम जनता के साथ कैदियों को भी वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में आज 100 बंदियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जिसमें से 3 महिलाएं भी हैं.
स्वास्थ्य विभाग का अमला भी रहा मौजूद
जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में उन कैदियों को वैक्सीन लगाई गई है, जिन्होंने कोरोना काल में मास्क बनाकर प्रदेश में बांटे. कैदियों को जब वैक्सीन लगाया जा रहा था. उस दौरान जेल विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य की टीम मौजूद रही.
वैक्सीन लगवाकर कैदी भी खुश
बताया जा रहा है कि आने वाले समय में भी बाकी के कैदियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. वैक्सीन लगवाकर कैदी बेहद खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना संक्रमण का खतरा कम हुआ है.