ETV Bharat / state

तिरंगा यात्रा पर पथराव को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने साधा कमलनाथ सरकार पर निशाना - कमलनाथ सरकार

तिरंगा यात्रा पर हुए पथराव के बाद अब बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है. इस घटना पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा है कि कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय मूल्य दोनों सुरक्षित रहना चाहिए, ये सरकार की जिम्मेदारी है.

prahlad singh patel
प्रहलाद पटेल (फोटो सोशल मीडिया)
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 3:54 AM IST

जबलपुर। आधार ताल थाना क्षेत्र में तिरंगा यात्रा पर हुए पथराव पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय मूल्य दोनों सुरक्षित रहना चाहिए, ये सरकार की जिम्मेदारी है.

केंद्रीय मंत्री ने साधा राज्य सरकार पर निशाना

जबलपुर में तिरंगा यात्रा पर हुए पथराव के बाद बीजेपी राज्य सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय मूल्य दोनों सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सरकार की होती है.

गौरतलब है कि जबलपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में एक बार फिर तनाव के हालात बन गए थे. अधारताल इलाके में बीजेपी के नेतृत्व में एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान सीएए विरोधियों ने तिरंगा रैली पर पथराव कर दिया. मौके पर तनाव बढ़ता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और दोनों पक्षों को अलग-थलग किया. इस बीच पत्थरबाजी भी हुई, जिससे एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया था. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा कर चुके हैं.

जबलपुर। आधार ताल थाना क्षेत्र में तिरंगा यात्रा पर हुए पथराव पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय मूल्य दोनों सुरक्षित रहना चाहिए, ये सरकार की जिम्मेदारी है.

केंद्रीय मंत्री ने साधा राज्य सरकार पर निशाना

जबलपुर में तिरंगा यात्रा पर हुए पथराव के बाद बीजेपी राज्य सरकार पर जमकर निशाना साध रही है. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय मूल्य दोनों सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सरकार की होती है.

गौरतलब है कि जबलपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले में एक बार फिर तनाव के हालात बन गए थे. अधारताल इलाके में बीजेपी के नेतृत्व में एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान सीएए विरोधियों ने तिरंगा रैली पर पथराव कर दिया. मौके पर तनाव बढ़ता देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और दोनों पक्षों को अलग-थलग किया. इस बीच पत्थरबाजी भी हुई, जिससे एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया था. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा कर चुके हैं.

Intro:जबलपुर ब्रेकिंग
आधार ताल थाना क्षेत्र में तिरंगा यात्रा पर हुए पथराव पर बोले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल।

बाइट - प्रहलाद पटेल केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन Body:

पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी तो नहीं लेकिन कानून व्यवस्था और राष्ट्रीय मूल्य दोनों सुरक्षित रहने चाहिए यह सरकार की जिम्मेदारी है।

Conclusion:पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ट्वीट कर दर्ज करा चुके हैं घटनाक्रम पर विरोध।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.